पुलिस ने हुगली में पुलिस पर लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले दागे. इस घटना में कई लोग घायल हुए हैं. साथ ही कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है.
Kolkata : पश्चिम बंगाल में राज्य सचिवालय तक मार्च के दौरान प्रदर्शनकारियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई के विरोध में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा बुलाये गये 12 घंटे के बंद के कारण बुधवार को कई हिस्सों में जनजीवन प्रभावित हुआ. बंगाल के भाटपाड़ा में भाजपा के स्थानीय नेता प्रियांगु पांडे के वाहन पर फायरिंग होने की खबर है. भाजपा के 12 घंटे के बंगाल बंद की वजह से हावड़ा में ड्राइवरों को हेलमेट पहने देखा जा सकता है. इनका कहना है कि सुरक्षा की वजह से ये लोग हेलमेट पहन रहे हैं.
#WATCH | Kolkata | On 12-hour ‘Bengal Bandh’ called by the BJP, the party’s leader Roopa Ganguly says, “People from TMC are saying that people are not following the bandh while buses are going empty. It means that people are following the bandh call. Did you see me forcing anyone… pic.twitter.com/Ult3mwiCSG
— ANI (@ANI) August 28, 2024
West Bengal | Two people got injured in the attack and firing incident on the BJP leader Priyangu Pandey’s car, earlier today, in Bhatpara of North 24 Parganas pic.twitter.com/MO2x3vxabB
— ANI (@ANI) August 28, 2024
#WATCH | West Bengal | Police detains BJP leader Locket Chatterjee who joined protest after BJP’s call for 12-hour ‘Bengal Bandh’ at Kolkata’s Bata Chowk pic.twitter.com/kNKg9cDK4H
— ANI (@ANI) August 28, 2024
VIDEO | BJP’s 12-hour West Bengal shutdown: BJP, TMC workers clash in #Kolkata‘s Munshi Bazaar area.#BengalBandh
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/xIDqwEUltP
— Press Trust of India (@PTI_News) August 28, 2024
VIDEO | “We are asking for support from people. It should come from people’s hearts… We are not forcing people, but just requesting them to support our Bandh. Yesterday, the police tortured a lot. They pelted stones, we even have a picture of this. They used tear gas and water… pic.twitter.com/TTiPQ8tRUs
— Press Trust of India (@PTI_News) August 28, 2024
भाजपा के कई नेता-कार्यकर्ता हिरासत में लिये गये है. लोकेट चटर्जी, रूपा गांगुली इसमें शामिल है. भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने आरोप लगाया कि टीएमसी के गुंडे ने भाजपा नेता के वाहन पर फायरिंग की. वाहन के ड्राइवर को गोली लगी है. पुलिस ने हुगली में पुलिस पर लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले दागे. इस घटना में कई लोग घायल हुए हैं. साथ ही कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में भी लिया गया है.
छिटपुट हिंसा में कई लोग घायल हुए हैं
सुवेंदु ने कहा कि ममता बनर्जी और टीएमसी भाजपा को सड़कों को हटाने की कोशिश कर रही है. बंद सफल रहा है और लोगों ने इसका दिल से स्वागत किया है. पुलिस और टीएमसी का टॉक्सिक कॉकटेल अब भाजपा को डरा नहीं पायेगा. रूपा गांगुली ने बंद का किया है, हेमताबाद समेत कई इलाकों से आगजनी की भी खबर सामने आ रही है. छिटपुट हिंसा में कई लोग घायल भी हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
रेल और सड़क अवरोधों के कारण सार्वजनिक परिवहन सेवाओं पर असर
राज्य में सुबह से ही कई स्थानों पर रेल और सड़क अवरोधों के कारण सार्वजनिक परिवहन सेवाओं पर असर पड़ा जिससे लोगों को असुविधा हुई. राजधानी कोलकाता में सड़कों पर चहल-पहल कम है. सड़कों पर बहुत कम बस, ऑटो रिक्शा और टैक्सी नजर आ रही हैं. निजी वाहनों की संख्या भी कम है. हालांकि, बाजार और दुकानें पहले की तरह खुली हैं. स्कूल और कॉलेज खुले हैं लेकिन ज्यादातर निजी कार्यालयों में कर्मचारियों की उपस्थिति बेहद कम है क्योंकि उन्हें घर से काम करने को कहा गया है.
सरकारी कार्यालयों में उपस्थिति पहले की तरह सामान्य है
सरकारी कार्यालयों में उपस्थिति पहले की तरह सामान्य है. भाजपा कार्यकर्ताओं ने सियालदाह, श्यामबाजार, बड़ाबाजार और विप्रो मोड़ समेत शहर में कई स्थानों पर प्रदर्शन किया तथा पुलिस ने यातायात की आवाजाही के लिए उन्हें सड़कों से हटाने के वास्ते त्वरित कार्रवाई की. पूर्वी रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि बंद के समर्थकों ने राज्य में उसके अधिकार क्षेत्र में आने वाले 49 स्थानों पर रेल की पटरियां अवरुद्ध कर दीं. उन्होंने बताया कि ज्यादातर स्थानों पर अवरोध हटा दिया गया लेकिन नौ स्टेशन पर अवरोध जारी है जिनमें से ज्यादातर स्टेशन सियालदाह दक्षिण सेक्शन पर हैं.
उत्तर 24 परगना के बनगांव, दक्षिण 24 परगना के मुर्शिदाबाद स्टेशन पर प्रदर्शन
भाजपा कार्यकर्ताओं ने बंद के समर्थन में उत्तर 24 परगना के बनगांव स्टेशन, दक्षिण 24 परगना के गोचरण स्टेशन और मुर्शिदाबाद स्टेशन पर प्रदर्शन किया. उत्तर 24 परगना के बैरकपुर स्टेशन पर उस समय तनाव व्याप्त हो गया, जब भाजपा समर्थक और तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता आमने-सामने आ गये. सड़कों पर भाजपा समर्थकों के धरना प्रदर्शन के कारण उत्तरी पश्चिम बंगाल के कूचबेहार, अलीपुरद्वार, सिलीगुड़ी और मालदा तथा राज्य के दक्षिणी हिस्से में पुरुलिया, बांकुड़ा और कुछ अन्य स्थानों पर कुछ समय के लिए सार्वजनिक परिवहन सेवाएं बाधित हुईं.
तृणमूल तथा भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प
विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने अपने गृह जिले पूर्व मेदिनीपुर के नंदीग्राम में एक विरोध मार्च की अगुवाई की. मालदा में एक सड़क अवरुद्ध करने को लेकर तृणमूल तथा भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गयी. पुलिस ने कार्रवाई कर भीड़ को तितर-बितर किया. अलीपुरद्वार में एक मुख्य सड़क को अवरुद्ध करने की कोशिश के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प हो गयी. भाजपा कार्यकर्ताओं ने दफा एक दाबी एक, मुख्यमंत्रीर पदत्याग (एक ही मांग, मुख्यमंत्री इस्तीफा दें) जैसे नारे लगाये.
बंगाल बंद सुबह छह बजे शुरू हो गया
भाजपा ने मंगलवार को नबान्न अभियान में भाग लेने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई के विरोध में बंगाल बंद का आह्वान किया है जो सुबह छह बजे शुरू हो गया. कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में एक चिकित्सक के साथ दुष्कर्म और हत्या की घटना को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग करते हुए राज्य सचिवालय (नबान्न) तक मार्च निकाला गया था. यह मार्च एक नवगठित छात्र समूह छात्र समाज ने आयोजित किया था.