Search

BJP का बड़ा दांव, अखिलेश के खिलाफ केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल लड़ेंगे चुनाव

New Delhi : भारतीय जनता पार्टी ने करहल से केंद्रीय कानून राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल को उम्मीदवार बनाया है. बघेल ने परचा दाखिल कर दिया है. एसपी सिंह बघेल आगरा के सांसद भी हैं. इस बीच यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने एसपी सिंह बघेल की जीत का दावा किया है.

अखिलेश यादव को मिलेगी कड़ी टक्कर

इधर, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी सोमवार को मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया. लेकिन इस बीच बीजेपी ने बड़ा दांव चला है. केंद्रीय कानून राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल ने भी करहल सीट से नामांकन दाखिल किया है. वो करहल से बीजेपी के उम्मीदवार होंगे और अखिलेश यादव को चुनौती देंगे. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/01/sps1-750x375.jpg"

alt="" width="750" height="375" />

करहल से जीतेगी BJP!

करहल से केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल को उम्मीदवार बनाए जाने के बाद यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट किया, `करहल से जीतेगी BJP,जीतेंगे प्रो एसपी सिंह बघेल, 2022 में करहल से चुनाव हारेंगे यादव अखिलेश, जीतेगी भाजपा, खिलेगा कमल, रहेगा सुशासन, होता रहेगा विकास`.

गर्मजोशी के साथ हुआ अखिलेश का स्वागत

सैफई से करहल के बीच करीब 30 किमी की दूरी पर अखिलेश का जगह-जगह गर्मजोशी से स्वागत किया गया. रथ पर सवार सपा अध्यक्ष हाथ हिलाकर जनता का अभिवादन करते रहे. करीब एक बजे अखिलेश यादव मैनपुरी कलेक्ट्रेट पहुंचे और अपना नामांकन दाखिल किया. उनके साथ करहल में उनके चुनाव प्रबंधन की कमान संभाल रहे पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव उर्फ तेजू और करहल के विधायक सोबरन सिंह यादव भी थे. सोबरन सिंह यादव उनके नामांकन पत्र दाखिल करने के दौरान कमरे में थे. इसके साथ ही पार्टी के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव और राज्य सभा सांसद प्रोफेसर रामगोपाल यादव भी मौजूद रहे. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/01/ak1-750x375.jpg"

alt="" width="750" height="375" />

मैनपुरी में सियासी माहौल बेहद गर्म

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के पहली बार विधान सभा का चुनाव लड़ने के निर्णय के बाद से ही मैनपुरी में सियासी माहौल बेहद गर्म हो गया. मैनपुरी से पूर्व सांसद तेज प्रताप उनके चुनाव का संचालन कर रहे हैं, जबकि मैनपुरी से सांसद समाजवादी पार्टी के सरंक्षक मुलायम सिंह यादव की निगाह भी यहां लगी हैं.

करहल में तीसरे चरण में 20 फरवरी से होगा चुनाव

करहल में मतदान चुनाव के तीसरे चरण में 20 फरवरी को होना है. कांग्रेस ने इस सीट से ज्ञानवती यादव को और बीएसपी ने कुलदीप नारायण को उम्मीदवार बनाया है. इसे भी पढ़ें – विधानसभा">https://lagatar.in/assembly-elections-election-commission-relaxes-1000-people-will-be-able-to-attend-public-meeting/">विधानसभा

चुनाव : चुनाव आयोग ने दी ढील, जनसभा में शामिल हो सकेंगे 1000 लोग
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp