Search

विधानसभा में नमाज कक्ष के खिलाफ राज्यभर में बीजेपी का प्रदर्शन

Ranchi: झारखंड विधानसभा में नमाज का कक्ष अलॉट किए जाने के खिलाफ बीजेपी ने राज्य भर में प्रदर्शन किया. प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि सरकार ने साजिशन एक तरफ मंदिर में पूजा पर रोक लगा रखी है. दूसरी ओर एक विशेष समुदाय को खुश करने के लिए विधानसभा भवन में नमाज अदा करने के लिए कक्ष आवंटित कर तुष्टिकरण की राजनीति को आगे बढ़ाया है. कहा कि तुष्टिकरण की राजनीति के खिलाफ पार्टी आंदोलन और तेज करेगी. सभी जिला मुख्यालयों में धरना प्रदर्शन और विधानसभा का घेराव करेगी. कहा कि विधानसभा लोकतंत्र का मंदिर है, जिसे हेमंत सरकार ने तुष्टिकरण की राजनीति कर अपमानित किया है.

विधानसभा अध्यक्ष का पुतला दहन किया

नमाज कक्ष के खिलाफ बीजेपी ने राज्य में 27 सांगठनिक जिला मुख्यालयों में मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष का पुतला दहन किया. पुतला दहन कार्यक्रम में हजारों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे. हरमू चौक पर रांची महानगर अध्यक्ष केके गुप्ता के नेतृत्व में पुतला दहन किया गया. जिसमे सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल थे. इसे भी पढ़ें- बिहारः">https://lagatar.in/bihar-demand-for-caste-census-tejashwi-will-send-reminder-to-pm-modi/">बिहारः

जातिगत जनगणना की मांग, पीएम मोदी को रिमाइंडर भेजेंगे तेजस्वी

 जनता सड़कों पर उतरने को विवश होगी

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू ने कहा कि हेमंत सरकार लगातार बहुसंख्यक समाज पर हमले बोल रही है और वोट बैंक की राजनीति में मर्यादा भुलाकर तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है. हेमंत सरकार के फैसले से जनता में गुस्सा है. इस फैसले को यथाशीघ्र वापस ले अन्यथा झारखंड की जनता सड़कों पर उतरने को विवश होगी. कहा कि विधानसभा राज्य की सर्वोच्च पंचायत है. लोकतंत्र का मंदिर है. इसे सरकार तुष्टिकरण का केंद्र बना रही है. अपनी विफलताओं को छिपाने के लिये राज्य सरकार तुष्टिकरण से भरे निर्णय लगातार ले रही है. यह फैसला पूरी तरह से असंवैधानिक और अलोकतांत्रिक है. इसे भी पढ़ें- सोमवार">https://lagatar.in/ajsu-workers-of-eight-districts-will-reach-ranchi-from-monday-will-send-memorandum-in-the-name-of-cm/">सोमवार

से आठ जिलों के आजसू कार्यकर्ता पहुंचेंगे रांची, सीएम के नाम भेजेंगे मेमोरेंडम
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp