Search

पोटका में लचर बिजली व्यवस्था के खिलाफ भाजपा का धरना, स्थिति नहीं सुधरी तो हाता चौका जाम करेंगे

Potka : पोटका में लचर विद्युत व्यवस्था में सुधार की मांग को लेकर आम जनता की ओर से हाता चौक पर एक दिवसीय धरना कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा प्रदेश कार्य समिति के सदस्य उपेंद्र नाथ सरदार (राजू) ने किया. धरना सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 1 बजे तक चला. मौके पर वक्ताओं ने कहा कि पोटका में बिजली व्यवस्था बिल्कुल ही लचर हो गई है. चौबीस घंटे में मात्र पांच घंटे बिजली मिल रही है. विभागीय पदाधिकारी को सूचना देने के बाद भी कार्रवाई नहीं हो रही है. पदाधिकारी भी अब आंदोलन की भाषा समझने लगे हैं. उपेंद्र नाथ सरदार ने कहा कि यदि दुर्गा पूजा के पहले पोटका की बिजली आपूर्ति में सुधार नहीं हुआ तो हाता चौक को जाम किया जाएगा. इस अवसर पर उपेंद्र नाथ सरदार, होपना माहली, खेलाराम माहली, आंसू दास, मनोज कुमार सरदार, श्यामल महाकुर, कोकिल भकत, सुसेन सरदार, सोम नाथ पाल, पप्पू नंदी, सनद सी, कल्याण मंडल, कैलाश पात्रो आदि उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp