Search

बाबूलाल के स्वागत में भाजपा की गुटबाजी उजागर

बेरमो : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी शुक्रवार को रांची जाने के क्रम में फुसरो पहुंचे. भाजपा के जिला अध्यक्ष भरत यादव और अभय विश्वकर्मा दोनों ने श्री मरांडी का अलग अलग गुट बनाकर स्वागत किया. श्री मरांडी ने हेमंत सरकार पर जमकर प्रहार किया. कहा कि राज्य सरकार रोजगार व विकास के मुद्दे पर झारखंड वासियों को ठगने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार के दो साल बीत गए. परंतु चुनाव के वक्त किया गया एक भी वादा उन्होंने पूरा नहीं किया. यह राज्य की जनता के साथ धोखाधड़ी है.  हेमंत सोरेन ने चुनाव के वक्त प्रत्येक साल 5 लाख बेरोजगारों को रोजगार देने की बात कही थी. वर्ष 2021 को नियुक्ति का वर्ष भी कहा था, लेकिन अबतक एक भी नियुक्ति नहीं हुई. रोजगार व विकास के मुद्दे पर झारखंडवासियों को धोखा दिया गया है. राज्य में बेरोजगारी बढ़ रही है. केंद्र सरकार द्वारा कोरोना की रोकथाम के लिए 100 करोड़ लोगों का वैक्सिनेशन कर पीएम नरेंद्र मोदी ने दृढ़ इच्छाशक्ति का परिचय दिया है. श्री मरांडी ने कहा कि राज्य में भ्रष्टाचार बढ़ा है. सभी विभागों में लूट मची है. बिना पैसा का कोई काम नहीं हो रहा है. राज्य में अपराध व उग्रवाद बढ़ा है. उन्होंने कार्यकर्ताओं को पंचायत चुनाव में सक्रिय भूमिका निभाने को कहा. स्वागत करने वालों में महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष गिरजा देवी, वरीय नेता मधुसूदन प्रसाद सिंह और विनय सिंह, उपाध्यक्ष अर्चना सिंह फुसरो मंडल अध्यक्ष भाई प्रमोद सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष विनोद महतो, और जगन्नाथ राम सहित दिनेश सिंह, राम किकर पांडे, वैभव चौरसिया, रोहित मित्तल,भरत वर्मा, रमेश स्वर्णकार सरोजिनी दुबे, राधा देवी, विद्यार्थी पांडे महेंद्र सिंह, तरुण चक्रवर्ती, रविंद्र सिंह, देवीदास, अभय विश्वकर्मा, जितेंद्र सिंह, भैरव महतों आदि शामिल थे. यह भी पढ़ें : निरसा">https://lagatar.in/marriage-mandap-ready-in-nirsas-pandara/">निरसा

के पांडरा में विवाह मंडप बन कर तैयार [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp