Search

भाजपा का अगला लक्ष्य बंगाल, पीएम मोदी के बयान पर भड़की टीएमसी, कहा, भ्रम में न रहे भाजपा

New Delhi/Kolkata :  बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की सुनामी के बाद दिल्ली भाजपा मुख्यालय में दिया  गया पीएम मोदी का संबोधन बंगाल की टीएमसी को रास नहीं आया है.  प्रधानमंत्री मोदी ने यह बात साफ कर दी थी कि बिहार के बाद भाजपा का अगला लक्ष्य पश्चिम बंगाल होगा.

 

पीएम के बयान पर  टीएमसी और भाजपा के बीच वार-पलटवार का खेल शुरू हो गया है.  दरअसल पीएम मोदी ने भाजपा कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाते हुए कहा था, गंगा बिहार से बंगाल तक बहती है. बिहार ने बंगाल में भाजपा की जीत का मार्ग प्रशस्त कर दिया है. कहा था कि अब हम बंगाल से भी जंगल राज का खात्मा करेंगे.

 

 प्रधानमंत्री के इस बयान पर पश्चिम बंगाल की मंत्री शशि पांजा ने हमलावर होते हुए कहा,  पीएम मोदी किसी भ्रम में न रहें. यहां भाजपा के लिए जीत दूर की कौड़ी है. 

 

शशि पांजा ने आरोप लगाया कि पीएम ने बंगाल की महिलाओं का अपमान किया है. बंगाल के हिस्से का पैसा और राज्य की महिलाओं को मिलने वाले धन रोक दिया गया है. बंगाल की महिलाओं का अनादर किया है.

 

शशि पांजा यहीं नहीं रुकी. दावा किया कि यहां भाजपा को बंगाल विरोधी जमींदार के रूप में जाना जाता है. भाजपा को बंगाल विरोधी करार देते हुए कहा, बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत की कोई संभावना नहीं है, बंगाल की महिलाएं उन्हें करारा जवाब देंगी. 

 

टीएमसी की सांसद सागरिका घोष ने कहा कि पश्चिम बंगाल कभी भी भाजपा को स्वीकार नहीं कर सकता.  कहा कि बंगाल में ममता बनर्जी जैसी नेता हैं,जो हमेशा लोगों के बीच रहती हैं. पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा, वह (ममता) हवाई जहाज वाली नेता नहीं हैं

 

पीएम मोदी के बयान के बाद पश्चिम बंगाल भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष समिक भट्टाचार्य ने टीएमसी और ममता बनर्जी पर हमलावर होते हुए कहा, प्रधानमंत्री ने वही कहा, जो कहना जरूरी था. बंगाल में अराजकता का माहौल है  कानून व्यवस्था का पूरी तरह से ठप है.

 

 राज्य की जनता ने तृणमूल कांग्रेस की सरकार को हटाने का फैसला कर लिया है. भाजपा नेता दिलीप घोष ने भी कहा पीएम मोदी ने इशारा कर दिया है और यह जरूर होगा. बंगाल की बारी आ गयी है. यहां बदलाव जरूरी है.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp