जबतक जनता को राहत नहीं मिलेगी, विरोध करेंगे- रोमित
मोर्चा के जिलाध्यक्ष रोमित नारायण सिंह ने कहा कि सरकार को जल्द से जल्द ईंधन के दामों में कटौती करते हुए जनता को राहत देनी पड़ेगी. ऐसा नहीं होने पर हमारा विरोध और प्रखर होता जायेगा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने जिस तरीके से डीजल और पेट्रोल के दामों में भारी कटौती की है उसी तर्ज पर राज्य सरकार को जनता को और अधिक राहत देने के लिए टैक्स में छूट देनी होगी. इसे भी पढ़ें-बीजेपी">https://lagatar.in/bjp-national-working-committee-expressed-concern-over-jharkhands-naxalism-and-crime/">बीजेपीराष्ट्रीय कार्यसमिति ने झारखंड में नक्सलवाद और अपराध पर जताई चिंता गौरतलब है कि झारखंड में पेट्रोल 98 रुपए प्रति लीटर और डीजल 91 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है. जो कई राज्यों से 7 से 8 रुपए प्रति लीटर ज्यादा है. विरोध-प्रदर्शन में महामंत्री वरुण साहू, उपाध्यक्ष राजू सिंह,जितेंद्र सिंह पटेल,भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य शशांक राज ,भाजयुमो रांची महानगर महामंत्री सचिन पियूष, राहुल सिन्हा,मंत्री ऋषभ गक्कड़, साहित्य पवन,अभिषेक चौधरी समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे. इसे भी पढ़ें-कार्यशाला">https://lagatar.in/organized-workshop-district-judge-in-charge-said-need-to-make-women-of-remote-areas-aware/">कार्यशाला
का आयोजनः प्रभारी जिला जज ने कहा- सुदूरवर्ती क्षेत्रों की महिलाओं को जागरूक करने की जरूरत [wpse_comments_template]
Leave a Comment