Ranchi : सिमडेगा में दलित युवक संजू प्रधान की मॉब लिंचिंग में जिंदा जलाकर मारने की घटना पर भाजपा गंभीर है. सरकार को घेरने की हर संभव कोशिश कर रही है. प्रदेश बीजेपी ने फैसला किया है कि सिमडेगा में हुई इस घटना के विरोध और इसकी सीबीआई जांच की मांग को लेकर पार्टी 11 जनवरी को सभी प्रखंड मुख्यालय में पार्टी धरना प्रदर्शन करेगी.
बाबूलाल और रघुवर सीबीआई जांच की कर चुके हैं मांग
पार्टी के आदित्य साहू ने कहा है कि विधायक दल के नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने घटना की सीबीआई जांच की मांग की है. साथ ही मृतक के परिवार की सुरक्षा, दस लाख मुआबजा एवं दोषियों पर कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग की है. बता दें कि रविवार को ही प्रेस कांफ्रेंस कर बीजेपी प्रदेश अनुसूचित जाति के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमर बाउरी ने कहा है कि राज्य सरकार अगर पीड़ित परिवार को मुआवजा नहीं देती है, तो राष्ट्रपति और सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाने से भी भाजपा पीछे नहीं रहेगी. वहीं, प्रदेश के दो पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के नेता घटनास्थल का दौरा कर पीड़ित परिवार से मिल चुके हैं.
तुष्टिकरण करने वाली हेमंत सरकार ने साध ली है चुप्पी
बीजेपी नेता साहू ने कहा कि सरकार के मुख्यमंत्री तुष्टिकरण में तत्परता दिखाते हैं, लेकिन एक दलित को जिंदा जलाये जाने पर चुप्पी साध लेते हैं. इस घटना ने एक फिर राज्य सरकार का दोहरा चरित्र उजागर किया है. उन्होंने कहा कि भाजपा 11 जनवरी को सभी प्रखंड मुख्यालयों पर सिमडेगा की घटना की सीबीआई जांच की मांग को लेकर प्रदर्शन करेगी.
इसे भी पढ़ें – होम आइसोलेशन में मरीजों को होगी सुविधा, प्रशासन ने 49 थाना क्षेत्र में नियुक्ति किये दो-दो डॉक्टर्स