Ranchi: जेपीएससी परीक्षा के पेपर लीक मामले को लेकर भाजपा युवा मोर्चा ने रांची ने प्रदर्शन किया. मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और सीएम का पुतला दहन किया. मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शशांक राज ने कहा की फिर एक बार राज्य की निक्कमी, लुटेरी और भ्रष्ट सरकार ने युवाओं के भविष्य का सौदा किया और उनके सपनों को बेचने का काम किया है. इस सरकार ने साढ़े 4 सालों में युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करते हुए 25 से 30 लाख में सीटों को बेचने का काम किया. भाजपा राज्य के युवाओं के साथ मजबूती से खड़ी है और आगे भी रहेगी. उन्होंने अविलंब जेपीएससी के अध्यक्ष से इस्तीफा देने और सरकार से मामले की सीबीआई जांच की अनुशंसा करने की मांग की.
Leave a Reply