Search

भाजपा का केजरीवाल के खिलाफ पूर्वांचल सम्मान मार्च, पुलिस ने पानी की बौछार की, कार्यकर्ता हिरासत में

सत्ता जाने के भय से अरविंद केजरीवाल अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं. सत्ता खोने का बदला केजरीवाल आप दिल्ली वालों से लेने पर तुले हुए हैं. NewDelhi : दिल्ली विस चुनाव को लेकर भाजपा-आम आदमी पार्टी के बीच जूतम पैजार जारी है. हर दिन वार-पलटवार किये जा रहे हैं. आज शुक्रवार को भाजपा कार्यकर्ताओं अरविंद केजरीवाल के खिलाफ विरोध मार्च(पूर्वांचल सम्मान मार्च) निकाला. मार्च अशोक रोड से निकाला गया, जो केजरीवाल के घर तक गया. लेकिन पुलिस ने केजरीवाल के आवास के बाहर प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए बैरिकेडिंग की थी. जब भाजपा कार्यकर्ता इसे तोड़कर आगे बढ़ने लगे तो पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया. पानी की बौछार की. भाजपा कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया गया. सांसद मनोज तिवारी के नेतृत्व में भाजपा के कार्यकर्ताओं ने बैनर पोस्टर लेकर विरोध प्रदर्शन किया. बैनर पोस्टरों में लिखा नजर आया..केजरीवाल पूर्वांचल विरोधी... केजरीवाल ने पूर्वांचलियों को फर्जी वोटर बताया, माफी मांगें...

पूर्वांचलियों का सबसे ज्यादा अपमान भाजपा करती है :  केजरीवाल  

उधर विरोध मार्च को लेकर केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोप लगाया कि पूर्वांचलियों का सबसे ज्यादा अपमान भाजपा ही करती है. भाजपा के प्रदर्शन को लेकर तंज कता कि घर के बाहर एक टेंट लगा देते हैं, भाजपा हर दिन 100 लोगों को वहीं धरने पर बैठा दें. कहा कि वे आरोप वाले बैनर रोज बदल दें. उधर दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोप लगाया कि सत्ता जाने के भय से अरविंद केजरीवाल अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं. सत्ता खोने का बदला केजरीवाल आप दिल्ली वालों से लेने पर तुले हुए हैं.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp