NewDelhi : भाजपा अल्पसंख्यकों के लिए सौगात-ए-मोदी अभियान शुरू करने जा रही है. इस क्रम में पार्टी के कार्यकर्ता देश भर में मुस्लिम, सिख और ईसाई समुदाय के लोगों के बीच जाकर और उन्हें सौगात-ए-मोदी की किट प्रदान करेंगे.
खबर है कि ईद, बैसाखी और गुड फ्राइडे के दौरान किट बांटी जानी. विपक्ष ने भाजपा के इस कैंपेन पर हमलावर है. तंज कसेत हुए इसे राजतंत्र का पर्याय करार दिया है.
#WATCH | Delhi: On BJP’s ‘Saugaat-E-Modi’ program, National President of BJP Minority Morcha Jamal Siddiqui says, “Eid, Baisakhi and Good Friday, Indian New Year are coming. On these festivals, we have decided that our Minority Front workers will distribute ‘Saugaat-E-Modi’ kits… pic.twitter.com/x7W75CRK2F
— ANI (@ANI) March 25, 2025
BJP to distribute “Saugat-e-Modi” kits to 32 lakh poor Muslims across country
Read @ANI Story | https://t.co/BznfN3p6d4#BJP #SaugateModi #PMModi pic.twitter.com/AsVtP5aFhZ
— ANI Digital (@ani_digital) March 25, 2025
#WATCH | Delhi: Samajwadi Party Chief Akhilesh Yadav says, ” Earlier also we have seen, BJP and some of their leaders, if they want to celebrate festivals with respect and love, then they should celebrate all festivals. Samajwadi Party has always said that all festivals should be… pic.twitter.com/k5jbIiOTkp
— ANI (@ANI) March 25, 2025
VIDEO | Independent MP Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) on BJP launching Muslim outreach campaign in Bihar called ‘Saugat-e-Modi’, says, “Is it politics or change of heart? What kind of love is this? May the God give them wisdom and they accept the Constitution. They should shun… pic.twitter.com/GKRLzvjGqa
— Press Trust of India (@PTI_News) March 25, 2025
महिलाओं के लिए सूट, पुरुषों के लिए कुर्ता पजामा
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने कहा कि पीएम मोदी 140 करोड़ भारतीयों के पीएम हैं. अभी रमजान चल रहा है. ईद आने वाली है,. हमारे कार्यकर्ता उन्हें किट पत्रदान करेंगे. बताया कि किट में खाद्य सामग्री होगी. सूट का कपड़ा, सेवइयां , बेसन, ड्राई फ्रूट, दूध, चीनी सब होंगे.
सौगात-ए-मोदी किट में महिलाओं के लिए सूट का कपड़ा और पुरुषों के लिए कुर्ता पजामा होगा. इस किट की कीमत 500 से 600 रूपये के आस-पास है. खर्च भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा उठायेगा. सिद्दीकी ने कहा, हम माइनॉरिटी समाज के घरों में मोदी किट बांटेंगे. कहा कि 32 हजार पदाधिकारी किट बांटने के काम में लगेंगे.
प्रधानमंत्री को हर जगह तस्वीर छपवाने की आदत
राजद सांसद मनोज झा ने कहा, प्रधानमंत्री जी को हर जगह तस्वीर छपवाने की एक आदत है. तंज कता कि डेथ सर्टिफिकेट को छोड़कर हर जगह तस्वीर छपवा चुके हैं. सौगात शब्द पर एतराज जताते हुए कहा, बोलने से पहले आपको भी दुख होना चाहिए.
यह राजतंत्र नहीं है, लोकतंत्र है. अगर आप खुद को बादशाह समझने लग गये हैं तो मैं क्या कहूं? ऐसा लग रहा है कि दिल्ली में सरकार नहीं, सल्तनत चला रहे हैं.
मोदी इतने अमीर नहीं है कि लोगों को सौगात दे सकें
टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, मोदी इतने अमीर नहीं है कि लोगों को सौगात दे सकें. सौगात प्रधानमंत्री नहीं देते हैं, वो तो जनता और देश का पैसा है. पीएम सिर्फ उन पैसों के रखवाले हैं, सौगात-ए-मोदी में अहंकार की बू आती है.
बिहार में भाजपा द्वारा मुस्लिमों तक पहुंच बनाने के लिए सौगात-ए-मोदी अभियान शुरू करने पर निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा, यह राजनीति है या हृदय परिवर्तन? यह कैसा प्रेम है? ईश्वर उन्हें सद्बुद्धि दे और वे संविधान को स्वीकार करें.
भाजपा वोट के लिए कुछ भी कर सकती है
समाज दी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने हमलावर होते हुए कहा, भाजपा के लोग सम्मान के साथ त्यौहार मनाना चाहते है तो सभी त्यौहार मनायें, सारे धर्मों के त्यौहार मनाने चाहिए, अच्छी बात है कि वो अब त्यौहार मनाने लगे हैं. भाजपा वोट के लिए कुछ भी कर सकती है. भाजपा वाले अब सूफी गाने का भी मजा लेते हैं.
समाजवादी पार्टी के सांसद अफजाल अंसारी ने इसे बिहार के चुनाव से जोड़ा. कहा कि इसलिए सब कुछ हो रहा है. मुसलमान के लिए अगर भाजपा कुछ कर सकती है तो उनके लिए इंसाफ करे, उनका उन्हें हक दिलाए, यही सबसे बड़ी सौगात होगी.
टीएमसी सांसद कीर्ति आजाद ने तंज कसा. मगरमच्छ का मुंह देखा है कभी? मगरमच्छ का मुंह देखो तो लगता है कि हंस रहा है लेकिन पास जाओ तो काट लेता है. इनके पास कुछ नहीं है दिखाने के लिए, इसलिए अब ये सौगात ए मोदी लाये है.क्या मजाक है.