Search

27 से 29 अगस्त तक पारसनाथ में भाजपा की पाठशाला, 300 नेता होंगे शामिल

  • बूथ मैनेजमेंट, चुनावी दांवपेंच समेत 15 विषयों का दिया जाएगा प्रशिक्षण
  • दीपक प्रकाश, बाबूलाल, अर्जुन मुंडा, रघुवर के साथ नये संगठन महामंत्री कर्मवीर भी होंगे शामिल
  • कई केंद्रीय नेता भी प्रशिक्षण शिविर में लेंगे हिस्सा, एक-दो दिन में होगी लिस्ट फाइनल
Ranchi: राजनीतिक दलों गिरिडीह की आबो-हवा खूब भा रही है. चिंतन-मंथन और चुनावी रणनीति बनाने के लिए गिरिडीह का पारसनाथ राजनीतिक पार्टियों की पहली पसंद बन गई है. फरवरी में प्रदेश कांग्रेस ने वहां मंथन किया, अब भाजपा वहां राजनीतिक पाठशाला लगाने जा रही है. 27 से 29 अगस्त तक पारसनाथ में भाजपा ने प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया है. पार्टी के 300 से ज्यादा नेता इसमें हिस्सा लेंगे. बूथ मैनेजमेंट, चुनावी रणनीति, संगठन विस्तार, मिशन अंत्योदय समेत 15 विषयों पर पार्टी नेताओं को शिविर में प्रशिक्षण दिया जाएगा. इसे पढ़ें- रांची:">https://lagatar.in/ranchi-minister-mithilesh-thakur-honored-medal-winners-in-commonwealth-games/">रांची:

राष्ट्रमंडल खेल में पदक विजेताओं को मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने किया सम्मानित

केंद्रीय नेताओं की लिस्ट एक-दो दिन में होगी फाइनल

प्रदेश भाजपा के सभी बड़े नेता और पदाधिकारी शिविर में हिस्सा लेंगे. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, अन्नपूर्णा देवी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास के अलावा नये संगठन महामंत्री कर्मवीर भी शिविर में शामिल होंगे. झारखंड में भाजपा के सभी बड़े नेताओं और कार्यकर्ताओं से यहां कर्मवीर की मुलाकात होगी. इसके अलावा पार्टी के कुछ राष्ट्रीय नेता भी शिविर में आएंगे. उनकी लिस्ट एक-दो दिन में फाइनल कर ली जाएगी. इसे पढ़ें- BREAKING">https://lagatar.in/breaking-both-jharkhand-congress-mlas-lodged-in-kolkata-jail-released-on-bail/">BREAKING

: कोलकाता जेल में बंद झारखंड कांग्रेस के दोनों विधायक बेल पर रिहा

सभी सांसद, विधायक और पार्टी पदाधिकारी होंगे शामिल

झारखंड में भाजपा के प्रशिक्षण प्रमुख मनोज सिंह कार्यक्रम की तैयारी में जोरशोर से जुटे हुए हैं. उन्होंने कहा कि पारसनाथ तीर्थ और शांत जगह है इसलिए प्रशिक्षण शिविर वहां लगाने का फैसला लिया गया है. शिविर में केंद्रीय और प्रदेश के बड़े नेताओं के अलावा सभी जिलों के जिलाध्यक्ष, मंच-मोर्चा के अध्यक्ष, राज्य के सभी भाजपा सांसद और विधायक हिस्सा लेंगे, जिन्हें भाजपा से जुड़ी 15 विचारधाराओं का प्रशिक्षण दिया जाएगा.

2019 में पारसनाथ से ही भाजपा ने फूंका था चुनावी बिगुल

भाजपा ने इससे पहले जुलाई 2019 में गिरिडीह में कार्यसमिति की बैठक की थी. इसी बैठक से पार्टी ने राज्य में विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंका था. इस बार होने वाले प्रशिक्षण शिविर में संगठन को मजबूत करने का प्रशिक्षण तो दिया ही जाएगा, साथ ही राज्य में कमजोर विधानसभा सीटों को मजबूत करने और हारे हुए जनजातीय सुरक्षित सीटों को वापस पाने की भी रणनीति बनेगी. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp