Ranchi: पश्चिम बंगाल में चुनाव परिणाम आने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं की हो रही हत्या से पार्टी कार्यकर्ताओं में काफी आक्रोश है. इसके विरोध में झारखंड प्रदेश के सभी भाजपा कार्यकर्ता अपने-अपने घरों में बुधवार 5 मई को दोपहर 12.30 बजे अपने फेसबुक और ट्विटर पर live होकर बंगाल में बने घृणा, आतंक, संत्रास और भय के वातावरण का विरोध करेंगे. प्रदेश नेतृत्व की ओर से निर्देश दिया गया है कि सभी कार्यकर्ता अपने-अपने हाथों में लाल रंग से लिखी विभिन्न प्रकार के `स्लोगन` की तख्तियां ले कर लाइव बैठकर अपना वक्तव्य रखेंगे. पार्टी की ओर से निर्देश जारी किया गया है कि जिले के प्रत्येक मंडलों में निवास करने वाले कम से कम 40 की संख्या में सभी स्तर के कार्यकर्ता अपने घरों से लाइव हो. सभी सांसद, विधायक और अन्य जन-प्रतिनिधि भी लाइव आकर अपने विचार रखेंगे.
ShameOnKhooniMamta, खूनीममताशर्म_करो हैशटैग का होगा इस्तेमाल
उपरोक्त हैज़ टैग के साथ ही सभी कार्यकर्ता लाइव होकर सोशल मीडिया में पोस्ट करेंगे. साथ ही सभी जिला के अध्यक्ष राष्ट्रपति के नाम से बंगाल में भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों के जान-माल की सुरक्षा बहाल करने, हत्या और हमले, तोड़फोड़ अन्य मामलों में शामिल सभी दोषियों को दंडित करने की मांग करते हुए DC को मेल से ज्ञापन भी सौंपेंगे.
Leave a Comment