Meerut : उत्तर प्रदेश में मतदान की तारीख करीब आती जा रही है, वहीं प्रत्याशियों के समर्थन में वोट मांगने के लिए स्टार प्रचारकों की गतिविधि भी बढ़ गई है. लेकिन कई जगह पर उन्हें विरोध का सामना भी करना पड़ रहा है. ऐसे में शनिवार को भाजपा की स्टार प्रचारक बबीता फोगाट के काफिले पर मेरठ में कुछ लोगों ने हमला कर दिया. इस दौरान पथराव भी हुआ. बताया गया कि पथराव में कई लोग घायल हुए हैं. घायलों को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है.
काफिले पर ताबड़तोड़ हमला
जानकारी के मुताबिक बबीता फोगाट मेरठ जनपद में सिवालखास विधानसभा क्षेत्र के गांव दबथुवा में भाजपा कैंडिडेट मनिंदर पाल के समर्थन में प्रचार करने के दौरान वोट मांग रही थीं. तभी कुछ लोगों ने विरोध किया और लाठी-डंडे लेकर आ गये. और उनके काफिले पर ताबड़तोड़ हमला करना शुरू कर दिया. उधर, जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू की. पुलिस हर बिंदु पर मामले की जांच कर रही है. वहीं घटना को लेकर सरधना थाने में मामला दर्ज देने की तैयारी है.
रालोद समर्थकों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया
इसके अलावा भाजपा किसान मोर्चा के नेता शनिवार को गांव दबथुआ पहुंचे तो रालोद समर्थकों ने विरोध करते हुए नारेबाजी कर दी. इस दौरान रालोद समर्थकों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. बता दें कि नेताओं पर हमले का यह पहला मामला नहीं हैं, बल्कि इससे पहले 3 फरवरी को मेरठ में असदुद्दीन ओवैसी पर हमला हुआ था.
इसे भी पढ़ें – गढ़वा में SC के निर्देश का उल्लंघन, आनन-फानन में 33 कोरवा परिवारों का बना PH राशन कार्ड