Simdega: संगठन महापर्व सदस्यता अभियान को लेकर कोलेबिरा रणबहादुर चौक पर भाजपा ने कार्यशाला का आयोजन किया. इसकी अध्यक्षता कोलेबिरा मंडल सदस्यता अभियान संयोजक चिंतामणि कुमार साहू ने की. उन्होंने कहा कि संगठन के निर्देशानुसार पूरे झारखंड में 22 दिसंबर से संगठन महापर्व सदस्यता अभियान प्रारंभ होगा. कार्यकर्ता 8800002024 पर मिस्ड कॉल कर एसएमएस के द्वारा प्राप्त लिंक पर जाकर विवरण भर कर भाजपा की सदस्यता ले सकते हैं. बूथ से लेकर जिला स्तर तक सभी कार्यकर्ताओं को अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर भाजपा सदस्य बनाना है. अलग-अलग पदाधिकारी के लिए प्रदेश द्वारा लक्ष्य निर्धारित कर दिया गया है. 22 दिसंबर से सदस्यता अभियान कार्य प्रारंभ कर देना है.
भाजपा कोलेबिरा मंडल के सदस्यता अभियान के संयोजक दुर्ग विजय देव सिंह ने कहा कि भाजपा विश्व का सबसे बड़ा राजनीतिक दल है. झारखंड विधानसभा चुनाव के परिणाम से हम निराश हैं, परंतु हौसला कम नहीं हुआ है. संगठन महापर्व सदस्यता अभियान में भाग लेकर हम संगठन को मजबूत करें एवं आने वाले 2029 के चुनाव में पुनः झारखंड में कमल खिलाने का संकल्प लेकर चले. सभी विधानसभा में एक एक लाख भाजपा सदस्य बनना है और संगठन को मजबूत करना है. साथ ही सरकार की असफलता को जनता के बीच पहुंचने का कार्य करना है. बैठक का संचालन मंडल महामंत्री सह संयोजक रोहित कुमार साहू ने किया. धन्यवाद ज्ञापन रूपधर सिंह ने किया.
कार्यक्रम का समापन कोलेबिरा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी डॉ महेंद्र भगत के निधन पर उन्हें दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दिया गया. स्व.डॉ महेंद्र भगत पार्टी के कर्मठ और जुझारू कार्यकर्ता होने के साथ ही 2009 के विधायक प्रत्याशी भी थे. उनके निधन से भारतीय जनता पार्टी को अपूरणीय क्षति हुई है. ईश्वर उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें एवं उनके परिजनों को दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करे. मौके पर दिलेश्वर सिंह, चिंतामणि कुमार, रोहित साहू, जनेश्वर बिल्हौर, अशोक ठाकुर, अमरेन्द्र बड़ाइक, शत्रुघ्न सिंह, देवनंदन खेरवार, अर्जुन सिंह, नारायण दास, कृष्णा दास, हेमंत कुमार सिंह, भुवनेश्वर सिंह, रुपधर सिंह, लोधा सिंह व लक्ष्मण शर्मा सहित कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें – धक्का-मुक्की कांड पर सियासत गरमायी, BJP महिला सांसद बोलीं-जब राहुल क.. आये तो मैं असहज हो गयी