रामगढ़ में भाजयुमो ने निकाला मशाल जुलूस, विरोध प्रदर्शन किया
Ramgarh : भारतीय जनता युवा मोर्चा के तत्वावधान में गुरुवार को प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक मामले को लेकर सुभाष चौक से रामगढ़ प्रखंड मुख्यालय तक मशाल जुलूस निकाला और विरोध प्रदर्शन किया. मशाल जुलूस का नेतृत्व भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने किया. इस अवसर पर भाजयुमो के दर्जनों कार्यकर्ता हाथों में मशाल लिए रामगढ़ के सुभाष चौक से निकाल कर सड़क मार्ग होते हुए प्रखंड मुख्यालय रामगढ़ तक पहुंचे, जहां भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में आखिर इतनी बड़ी चूक कैसे हो गयी. भाजयुमो ने सीधे तौर पर पंजाब की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में जो चूक हुई है उसमें पंजाब की कांग्रेस सरकार की साजिश स्पष्ट दिखाई देती है. भाजयुमो कार्यकर्ता पंजाब सरकार पर भड़ास निकालते हुए कहां है कि आखिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफिले में पंजाब के डीआईजी और अन्य अफसर क्यों नहीं शामिल थे. [wpse_comments_template]

Leave a Comment