Search

BKS के सेवा समर्पण कार्यक्रम की शुरुआत, कोरोना काल में असहाय परिवारों को पहुंचाई जाएगी मदद

Ranchi :  बाल कल्याण संघ (BKS) रांची की ओर से कोरोना महामारी को देखते हुए सेवा समर्पण कार्यक्रम का शुभारंभ सोमवार से हो गया. इस कार्यक्रम से शहरों के मंदिरों में भिक्षाटन करने वाले, झुग्गी झोपड़ी वाले परिवार और उनके बच्चे, मानव तस्करी से शिकार हुए बच्चों और उनके परिवारों, बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन व सड़कों में रहने वाले परिवारों को मदद पहुंचाई जाएगी.  

इस कार्यक्रम के माध्यम से हर दिन संस्था की ओर से 100 परिवारों को सूखा राशन, पानी और मास्क उपलब्ध कराया जाएगा. साथ ही मानव तस्करी, बाल श्रम, बाल विवाह, बाल शोषण से प्रभावित बच्चे व उनके परिवार, कोरोना से प्रभावित परिवार व बच्चे, घरेलू हिंसा से प्रभावित महिलाओं के लिए बाल कल्याण संघ के द्वारा संचालित एकीकृत पुनर्वास संसाधन केंद्र, नई दिल्ली के राष्ट्रीय हेल्पलाइन 10582 व राज्य संसाधन केंद्र, रांची के टेली काउंसिलिंग हेल्पलाइन 7016417267/ 8709788290/ 9471142715/ 8709757057 द्वारा परामर्श दिया जाएगा. टेली काउंसिलिंग हेल्पलाइन नंबर में हर रोज सुबह 10:00 बजे से शाम 5:30 बजे के बीच संपर्क किया जा सकता है.

लॉकडाउन में बढ़ जाती है घरेलू हिंसा

यह टेली काउंसिलिंग हेल्पलाइन नंबर को बाल कल्याण संघ के सचिव संजय कुमार मिश्र ने जारी करते हुए बताया कि मंदिरों में भिक्षाटन करने वाले बहुत सारे लोग झुग्गी झोपड़ियों में रहते हैं. इस महामारी में उनकी मदद की जाएगी. गरीब महिलाओं के साथ लॉकडाउन के कारण घरेलू हिंसा की वारदात भी बढ़ जाती है. साथ ही कोरोना के कारण हुए लॉकडाउन के बाद बच्चों की तस्करी बढ़ने की आशंका को ध्यान में रखते हुए हमें कुछ परिवार और बच्चों को सूखा राशन तो कुछ परिवार व बच्चों को टेली काउंसिलिंग के माध्यम से परामर्श व कार्य करने के लिए ये संवेदना कार्यक्रम शुरू किया है.

उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है इस वर्तमान स्थिति को देखते हुए यह कार्यक्रम मील का पत्थर साबित होगा. महिलाओं और बच्चों के लिए राज्य संसाधन केंद्र, रांची एवं एकीकृत पुनर्वास-सह-संसाधन केंद्र, नई दिल्ली के परामर्शी के माध्यम से परामर्श दिलाया जाएगा.

Follow us on WhatsApp