Search

गढ़वा: अब पीटीआर में भी दिखेंगे काले हिरण

Garhwa: रांची स्थित भगवान बिरसा मुंडा जैविक उद्यान से 400 वन्य जीवों को पलामू टाइगर रिजर्व क्षेत्र में लाने की योजना है. गर्मी कम होने कम होने और मौसम ठंडा होने के बाद इन वन्य जीवों को लाया जाना है. इनमें 44 काले हिरण, 269 स्पॉटेड हिरण, 18 सांभर, 13 नीलगाय 14 बर्किंग डियर और 2 गौड़ बायसन को पलामू टाइगर रिजर्व में लाने की योजना है. दरअसल, पलामू टाइगर रिजर्व प्रबंधन ने हिरण और काले हिरण सहित कई वन्य जीवों को पलामू टाइगर रिजर्व में लाने की योजना तैयार करते हुए पलामू टाइगर रिजर्व प्रबंधन ने पूरे मामले में नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी और नेशनल जू अथॉरिटी से अनुमति मांगी थी. नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी अरे नेशनल जू अथॉरिटी ने काला हिरण के रीलोकेशन की मंजूरी दे दी है. पीटीआर में इनके लिए सॉफ्ट रिलीज केंद्र बनाया जा रहा है ताकि बाघों के लिए भोजन उपलब्ध करवाया जा सके. हिरण की ब्रीडिंग को भी मजबूत की जाएगी. काले हिरण और स्पॉटेड हिरण को बामा तकनीक के माध्यम से रिलोकेशन किया जाना है. इसे भी पढ़ें - दिल्ली">https://lagatar.in/kejriwal-gets-bail-from-delhi-court-eds-demand-rejected/">दिल्ली

की अदालत से केजरीवाल को मिली जमानत, ईडी की डिमांड खारिज
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp