Search

कोलकाता हाईकोर्ट  के बाहर चिदंबरम को दिखाए गए काले झंडे,  बताया तृणमूल को एजेंट

Kolkata : कांग्रेस नेता और अधिवक्ता पी चिदंबरम को कोलकाता हाईकोर्ट में कांग्रेस के वकीलों द्वारा विरोध का सामना करना पड़ा. चिदंबरम कोलकाता हाईकोर्ट में एक कानूनी मामले में पहुंचे हुए थे. कोर्ट रूम के बाहर उनके खिलाफ नारे लगाए गए और उन्हें काले झंडे भी दिखाए गए.

कांग्रेस के वकीलों ने बताया TMC का एजेंट

बता दें कि इस विरोध प्रदर्शन की आड़ में कांग्रेस के वकीलों ने उन्हें तृणमूल कांग्रेस का हमदर्द तक बता दिया. साथ ही कांग्रेस के वकीलों ने पश्चिम बंगाल में पार्टी के खराब प्रदर्शन के लिए भी चिदंबरम को ही जिम्मेदार ठहराया.

अधीर रंजन चौधरी के खिलाफ लड़ रहे केस

गौरतलब है कि चिदंबरम पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी के खिलाफ मेट्रो डेयरी मामले में पश्चिम बंगाल सरकार का प्रतिनिधित्व करने के लिए अदालत पहुंचे हुए थे. इसे भी पढ़ें – एडवोकेट">https://lagatar.in/advocate-association-elections-hearing-in-hc-on-thursday-on-the-model-rule-on-which-jsbc-took-out-the-letter/">एडवोकेट

एसोसिएशन चुनाव: JSBC ने जिस मॉडल रूल के हवाले निकाला पत्र, उसपर HC में गुरुवार को सुनवाई
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp