Search

कोविड के बाद ब्लैक फंगस बनी समस्या, पटना के 2 अस्‍पतालों में 11 मरीजों की निकालनी पड़ी आंख

Patna: कोरोना संक्रमण के बाद अब म्यूकर माइकोसिस की समस्या तेजी से बढ़ी है. इस बीमारी के कारण हर दिन पटना के अस्पतालों में तीन-चार मरीजों की मौत हो रही है. और 10-12 नए मरीजों को भर्ती किया जा रहा है. इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एवं अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान पटना के आंकड़ों पर ध्यान दें, तो अब तक ब्लैक फंगस के कारण 11 मरीजों को अपनी एक आंख गंवानी पड़ी. ये लोग अब उस आंख से कभी नहीं देख सकेंगे.

इसे भी पढ़ें- खास">https://lagatar.in/lalus-74th-birthday-will-be-special-know-what-is-the-preparation-of-rjd/84540/">खास

होगा लालू का 74वां जन्मदिन, जानें क्या है RJD की तैयारी

दोबारा प्रत्यारोपण भी संभव नहीं

आइजीआइएमएस के नोडल अधिकारी डॉ. मनीष मंडल ने बताया कि संस्थान में अब तक 70 मरीजों के ब्लैक फंगस का ऑपरेशन हो चुका है. इनमें छह मरीजों की जान बचाने के लिए आंख निकालनी पड़ी. एम्स की ईएनटी विभागाध्यक्ष डॉ. क्रांति भावना ने बताया कि ब्लैक फंगस संक्रमण के बाद मरीजों के नाक के साइनस के माध्यम से आंख में एक काली लेयर बन जाती है. मरीज की जान बचाने के लिए संक्रमित आंख निकालनी पड़ती है. अब इन आंखों में दोबारा प्रत्यारोपण भी संभव नहीं है. अब तक संस्थान में भर्ती पांच मरीजों की एक आंख निकालनी पड़ी.

इसे भी पढ़ें- बिहार">https://lagatar.in/bihar-762-new-corona-patients-found-in-24-hours-1196-recovered-43-died/84284/">बिहार

: 24 घंटे में मिले कोरोना के 762 नये मरीज, 1196 हुए स्वस्थ, 43 की मौत

एम्स और IGIMS में अब तक 280 मरीज

राजधानी पटना के एम्स और IGIMS में लगभग 280 मरीज इलाजरत हैं. इसमें एम्स में 120 मरीज भर्ती हो चुके हैं. हालांकि 18 को डिस्चार्ज भी किया जा चुका है. आईजीआईएमएस में अब तक लगभग 142 मरीज भर्ती होकर उपचार करा रहे हैं. इसमें 69 का ऑपरेशन हो चुका है. इसके अतिरिक्त पीएमसीएच और एनएमसीएच में भी ब्लैक फंगस के मरीजों का उपचार किया जा रहा है. आइजीआइएमएस के नोडल अधिकारी सह चिकित्सा अधीक्षक डॉ. मनीष मंडल ने बताया कि ब्लैक फंगस के हर दिन चार-पांच मरीज भर्ती हो रहे हैं. इनके लिए ओपीडी भी चलाया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें- खुशखबरी:">https://lagatar.in/good-news-lockdown-ends-in-bihar-night-curfew-continues/84410/">खुशखबरी:

बिहार में खत्म हुआ लॉकडाउन, शाम 5 बजे तक ही खुलेंगी दुकानें, नाइट कर्फ्यू जारी

[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment