: जेबीवीएनएल व डीवीसी की चक्की में पिस रहे उपभोक्ता https://www.youtube.com/watch?v=j15jbudTlz8
बालू माफियाओं का उत्पात जारी
ग्रामीणों ने बताया कि पूरे गांव के लोग एकता बना चुके हैं. अब जो भी बालू माफिया भंवरी घाट में आयेगा, उन्हें पुलिस के हवाले किया जायेगा. लोगों की एक ही मांग है कि हम लोगों को सरकारी योजना के लिए बालू देने की इजाजत दी जाये. गौरतलब है कि 1 दिन पूर्व जिले के बंशीधर नगर के एसडीएम आलोक कुमार को बालू माफियाओं ने ट्रक चढ़ाकर जान से मारने की कोशिश की थी. वैसे गढ़वा जिले में बालू माफियाओं का उत्पात सिर चढ़कर बोल रहा है. इसे भी पढ़ें – मोरहाबादी">https://lagatar.in/jpsc-candidates-agitating-in-morhabadi-disappeared-since-midnight/">मोरहाबादीमें आंदोलनरत जेपीएससी अभ्यर्थी आधी रात से गायब [wpse_comments_template]
Leave a Comment