Search

गढ़वा में बालू का काला धंधा जारी,  ग्रामीणों ने दर्जनों ट्रैक्टर को खदेड़ा

Garhwa : गढ़वा जिले में बालू माफियाओं के द्वारा अवैध रूप से बालू की ढुलाई जारी है. वही लोगों का यह कहना है कि बालू का टेंडर नहीं हुआ है, लेकिन बालू माफियाओं द्वारा हर रोज रात में बालू की ढुलाई धड़ल्ले से की जा रही है.  इस बीच झारखंड- छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर भंवरी बालू घाट पर गुस्साये ग्रामीणों ने दर्जनों ट्रैक्टर से बालू खाली करवा कर बालू माफियाओं को खदेड़ दिया. ग्रामीणों का कहना है कि हम लोगों को मिली सरकारी योजनाओं में निर्माण कार्य के लिए बालू की भारी किल्लत है. इसे भी पढ़ें - धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-consumers-grinding-in-the-mill-of-jbvnl-and-dvc/">धनबाद

: जेबीवीएनएल व डीवीसी की चक्की में पिस रहे उपभोक्ता
  https://www.youtube.com/watch?v=j15jbudTlz8

बालू माफियाओं का उत्पात जारी

ग्रामीणों ने बताया कि पूरे गांव के लोग एकता बना चुके हैं. अब जो भी बालू माफिया भंवरी घाट में आयेगा, उन्हें पुलिस के हवाले किया जायेगा. लोगों की एक ही मांग है कि हम लोगों को सरकारी योजना के लिए बालू देने की इजाजत दी जाये.  गौरतलब है कि 1 दिन पूर्व जिले के बंशीधर नगर के एसडीएम आलोक कुमार को बालू माफियाओं ने ट्रक चढ़ाकर जान से मारने की कोशिश की थी. वैसे गढ़वा जिले में बालू माफियाओं का उत्पात सिर चढ़कर बोल रहा है. इसे भी पढ़ें – मोरहाबादी">https://lagatar.in/jpsc-candidates-agitating-in-morhabadi-disappeared-since-midnight/">मोरहाबादी

में आंदोलनरत जेपीएससी अभ्यर्थी आधी रात से गायब
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp