Search

पाकिस्तान में Blackout, कराची, लाहौर, पेशावर, इस्लामाबाद, रावलपिंडी अंधेरे में डूबे

Islamabad : पाकिस्तान में देर रात अचानक बिजली गायब हो गयी. इस कारण कराची, लाहौर, पेशावर, इस्लामाबाद, मुल्तान और रावलपिंडी समेत कई बड़े शहर पूरी तरह अंधेरे में डूब गये. डॉन न्यूज ने खबर दी है कि  लगभग पूरे देश में अचानक ब्लैकआउट हुआ है. पाकिस्तान में ब्लैकआउट की खबर के बीच देखते देखते सोशल मीडिया पर #blackout ट्रेंड करने लगा. मालूम हो कि इससे पहले भी एक बार पाकिस्तान तकनीकी खामी के चलते कई घंटों तक बिना बिजली के रहा था. तब भी सोशल मीडिया पर इसको लेकर खूब चर्चा हुई थी. इसे भी पढ़े : हरियाणा">https://lagatar.in/police-lathi-charge-teargas-shells-fired-on-farmers-protesting-against-kisan-mahapanchayat-of-haryana-cm/16749/">हरियाणा

सीएम की किसान महापंचायत का विरोध कर रहे किसानों पर पुलिस का लाठी चार्ज, आंसूगैस के गोले दागे

NTDC की ट्रिपिंग के कारण ब्लैकआउट हुआ

इस्लामाबाद के डिप्टी कमिश्नर हमजा शफकत ने ट्वीट कर जानकारी दी कि  नेशनल ट्रांसमिशन एंड डिस्पैच कंपनी सिस्टम (NTDC) की ट्रिपिंग के कारण ब्लैकआउट हुआ है. कहा कि थोड़ी देर में सबकुछ ठीक हो जायेगा.  उधर, एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने पावर डिवीजन के प्रवक्ता के हवाले से बताया कि NTDC की टीमें राष्ट्रीय वितरण प्रणाली की फ्रीक्वेंसी में अचानक गिरावट के कारणों का पता लगाने के लिए काम कर रही हैं. पाकिस्तान के ऊर्जा मंत्रालय ने ट्विटर किया  कि पावर ट्रांसमिशन सिस्टम की फ्रीक्वेंसी में अचानक 50 से 0 की गिरावट आने से देशव्यापी ब्लैकआउट हो गया. मंत्रालय के अनुसार यह तकनीकी परेशानी 11.41 बजे के लगभग हुई.  रविवार सुबह तक कई क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति दोबारा शुरू करने की बात कही. जान लें कि 21 करोड़ आबादी वाले पाकिस्तान में पहले ही विद्युत वितरण सिस्टम पर काफी बोझ है. इसे भी पढ़े : ममता">https://lagatar.in/mamtas-announcement-free-corona-vaccine-will-be-provided-to-the-people-of-west-bengal/16736/">ममता

का एलान, पश्चिम बंगाल के लोगों को मुफ्त कोरोना वैक्सीन लगायी जायेगी

इस्लामाबाद स्थित अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की कार्यक्षमता पर भी असर पड़ा

बिजली आपूर्ति ठप होने की यह घटना कितनी भयानक थी, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि तब इस्लामाबाद स्थित अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की कार्यक्षमता पर भी असर पड़ा था. पाकिस्तान में इस ब्लैकआउट पर ट्विटर यूजर्स ने काफी मजे लिये. एक यूजर ने कहा,पूरे पाकिस्तान में ब्लैकआउट था और पूरा पाकिस्तान कल सो नहीं पाया, क्योंकि वहां के लोगों को ये चिंता थी कि मोदी पूरे पाकिस्तान की बिजली गुल करके सर्जिकल स्ट्राइक या एयर स्ट्राइक करेगा.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp