Ranchi: सामाजिक संस्था श्रीरामकृष्ण सेवा संघ की ओर से बंदगांव के लुम्बई स्थित कन्या आश्रम में मंगलवार को जरूरतमंदों के बीच कंबल, स्वेटर समेत अन्य गर्म कपड़े बांटे गये. सेवा कार्य में लायंस क्लब ऑफ हिनू के विनोद प्रकाश के सौजन्य से कंबल का सहयोग किया गया. संस्था के सदस्यों ने आश्रम में रह रहे बुजुर्ग महिला-पुरुषों को कंबल एवं बच्चों को स्वेटर, जूता-मोजा बांटा. ठंड के मौसम में कंबल व गर्म कपड़े पाकर आश्रम के बच्चे, बुजुर्ग समेत आसपास के जरुरतमंद काफी खुश हुए. संस्था की ओर से महिलाओं को साड़ियां बांटी गई. साथ ही सभी को भोजन भी कराया गया.
पीड़ित मानवता के सेवार्थ सहयोग की अपील कीः आलोक
समाजसेवी आलोक मजूमदार ने कहा कि पीड़ित मानवता की सेवा सबसे बड़ा मानव धर्म है. उन्होंने अन्य संस्थाओं से भी पीड़ित मानवता के सेवार्थ सहयोग करने की अपील की. मौके पर तनय शीट, दीपा दत्ता, सोहनी मजूमदार, गोपा बागची, आलोक सिन्हा, सुकृत भट्टाचार्य, डॉ स्मिता डे, आनंद रंजन घोष, राजीव रंजन, तन्मय मुखर्जी, श्रावंती शीट, श्रीमंत बनर्जी, डॉ आशुतोष चटर्जी, मलय साहू, मृणाल बोधक, अजय धीबर, देवराज घोष, संदीप दत्ता, अरुण सिन्हा, विवेक राय, स्वपन डे मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें – रूसी न्यूक्लियर प्रोग्राम के चीफ इगोर किरिलोव की एक धमाके में मौत… यूक्रेन का हाथ!
Leave a Reply