Search

चैनपुर थाना परिसर में ब्लास्ट, दो चौकीदार जख्मी

Medininagar (Palamu):  मेदिनीनगर के चैनपुर थाना क्षेत्र परिसर में रविवार हुए ब्लास्ट में एक चौकीदार गंभीर रूप से घायल हो गया. इसमें कई को मामूली चोटें आईं. हालांकि आशंका जताई जा रही है कि सफाई के दौरान कचरा जलाने के क्रम में बोतल फटने से विस्फोट हुआ. धमाके के बाद थाना परिसर में अफरा तफरी मच गई. मामले की जांच के लिए पलामू एसपी चंदन सिन्हा दल बल के साथ घटनास्थल की ओर रवाना हो गये. इसे भी पढ़ें- विधायक">https://lagatar.in/mla-ramesh-singh-munda-murder-case-after-prashant-bose-the-investigating-agency-is-looking-for-two-other-most-wanted/">विधायक

रमेश सिंह मुंडा हत्याकांड : प्रशांत बोस के बाद दो अन्य मोस्टवांटेड की तलाश कर रही जांच एजेंसी

थाना परिसर में सफाई अभियान चलाया जा रहा था

मिली जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी उदय कुमार गुप्ता के नेतृत्व में थाना परिसर में सफाई अभियान चलाया जा रहा था. इसमें सभी जवान लगे थे. चौकीदार नंदू मांझी एकत्रित कूड़े को जला रहे थे. तभी कूड़े में रखा एक बोतल अचानक फट गया. इससे नंदू मांझी गंभीर रूप से घायल हो गये. इसके अलावा चौकीदार फेंकन मांझी, संतोष मांझी, मनोज कुमार और कॉन्स्टेबल सुबोध कुमार भी घायल हुए. जल्द ही घायलों को इलाज के लिए मेदनीनगर एमएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनका इलाज किया जा रहा है. इसे भी पढ़ें-  योगी">https://lagatar.in/yogi-shared-a-picture-with-pm-modi-on-twitter-wrote-a-poem-ek-bharat-naya-banana-hai-sps-taunt-akhilesh-will-come-in-up/">योगी

ने ट्विटर पर पीएम मोदी के साथ तस्वीर साझा की, कविता लिखी… एक भारत नया बनाना है, सपा ने ताना मारा, यूपी में तो अखिलेश ही आयेगा         
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp