Search

काबुल में मिलिट्री एयरपोर्ट के बाहर ब्लास्ट, कई लोगों के मारे जाने की खबर

 Kabul : अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में मिलिट्री एयरपोर्ट के बाहर आज रविवार सुबह ब्लास्ट होने की खबर है. इस विस्फोट में कई लोगों के मारे जाने की आशंका है. तालिबान सरकार में गृह मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल नफी ताकोर ने न्यूज एजेंसी रॉयटर्स को बताया कि आज सुबह काबुल सैन्य हवाई अड्डे के बाहर एक विस्फोट हुआ, जिसमें कई नागरिक मारे गये और कई लोग घायल हुए हैं. उन्होंने कहा कि इस घटना की जांच की जा रही है. अफगानिस्‍तान की टोलो न्‍यूज एजेंसी ने बताया कि सैन्‍य एयरपोर्ट के गेट पर हमला हुआ है. यह विस्‍फोट ऐसे समय पर हुआ है जब 3 दिन पहले ही एक भीषण धमाका हुआ था जिसमें 4 लोग घायल हो गये थे. यह धमाका तालुकान शहर में हुआ था. बता दें तालुकान शहर तखार प्रांत की राजधानी है. इसे भी पढ़ें : हरियाणा">https://lagatar.in/sexual-harassment-case-filed-against-haryana-sports-minister-sandeep-singh-resigns/">हरियाणा

के खेल मंत्री संदीप सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न का केस दर्ज, इस्तीफा दिया

अफगानिस्‍तान में तालिबान राज आने के बाद हमले काफी बढ़ गये हैं

तालिबान के सुरक्षा कमांडर अब्‍दुल मोबिन साफी ने तखार में इस बात की पुष्टि की थी कि यह हमला हुआ था. उन्‍होंने कहा कि यह बम एक स्‍थानीय प्रशासन के कर्मचारी के डेस्‍क के नीचे रखा गया था. ईरान की खम्‍मा प्रेस ने यह जानकारी दी. अफगानिस्‍तान में तालिबान राज आने के बाद पिछले कुछ समय में हमले काफी बढ़ गये हैं. अफगानिस्‍तान में कई धमाके हुए हैं और पाकिस्‍तानी राजदूत को तो जान से मारने की कोशिश की गयी थी. पिछले सोमवार को एक विस्‍फोट में उत्तरी  बदख्‍शान प्रांत में एक विस्‍फोट हुआ था जिसमें पुलिस प्रमुख की मौत हो गयी थी और दो अन्‍य घायल हो गये थे. इसे भी पढ़ें :  अब">https://lagatar.in/jammu-and-kashmir-police-now-preparing-for-action-against-pakistan-based-hizbul-mujahideen-chief-syed-salahuddin/">अब

पाकिस्तान स्थित हिजबुल मुजाहिद्दीन चीफ सैयद सलाहुद्दीन के खिलाफ एक्शन की तैयारी में जम्मू-कश्मीर पुलिस

12 दिसंबर को  शहर-ए-नवा इलाके के होटल  को हमलावरों ने निशाना बनाया

इससे पहले 12 दिसंबर को काबुल के शहर-ए-नवा इलाके के होटल (चाइनीज होटल) को हमलावरों ने निशाना बनाया था. यहां चीनी अधिकारी अक्सर आते-जाते रहते हैं. उस हमले में 3 लोगों की मौत हुई थी, 18 लोग बुरी तरह जख्मी हुए थे. जानकारी के अनुसार उस दिन हमलावर होटल के अंदर गोलियां चलाते हुए घुसे थे. समाचार एजेंसी एएफपी ने बताया था कि काबुल के उस होटल में चीनी व्यापारी और अधिकारी अक्सर आते-जाते रहते हैं.अनुमान लगाया गया था कि हमलावर होटल के अंदर मौजूद लोगों को बंदी बनाना चाहते थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp