Motihari : जब इंसान को इश्क होता है तो वह सब कुछ भूल जाता है. उसे अपने प्यार के आगे कुछ भी नहीं दिखता. वह अपने प्यार को पाने के लिए सारी हदें पार कर जाती हैं. इतना ही नहीं कई बार तो लोग खून का रिश्ता भी भूल जाते हैं. ऐसे में ही मामला मोतिहारी से सामने आ रहा है. यहां हरसिद्धि के धीवाढार गांव में कलयुगी बेटी ने प्रेम प्रसंग में अपनी मां को ही मौत के घाट उतार दिया. उसके अंदर इतनी निर्ममता थी कि जिस मां ने उसे नौ महीने पेट में रखा, पाल-पोसकर बड़ा किया, उसकी हत्या कर घर में बाहर से ताला मारकर अपने प्रेमी के साथ भाग गयी.
लड़के से बात करने से मना किया तो कुल्हाड़ी से काटकर की हत्या
बता दें कि मंजू देवी अपनी बेटी सोनी कुमारी के साथ अकेले घर में रहती थी. सोनी कुमारी का किसी लड़के के साथ चक्कर चलता था. इसलिए उसकी मां उसे हमेशा डांटती थी. उसने अपनी बेटी को ये सब के चक्कर में ना पड़ने की सलाह भी दी. लेकिन बेटी को अपनी मां की बात अच्छी नहीं लगी और बेटी ही मां के जान की दुश्मन बन गयी. उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपनी मां को ही मौत की घाट उतार दिया और घर को बाहर से बंद कर भाग गयी. हालांकि पुलिस ने सोनी कुमारी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस पूछताछ में उसने अपना अपराध भी स्वीकार कर लिया है.
कई जगहों पर छापेमारी कर सोनी कुमारी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
इस संबंध में डीएसपी रंजन कुमार ने बताया कि घिवाढार गांव में एक वृद्ध महिला की लाश बंद कमरे से मिलने की सूचना मिली थी. जब पुलिस की टीम पहुंची तो वहां एक वृद्ध महिला का शव खून से लथपथ पड़ा था. वहीं शव के पास से पुलिस ने कुल्हाड़ी भी बरामद किया है. रंजन कुमार ने बताया कि आस-पास पूछताथ पर पता चला कि महिला अपनी बेटी के साथ रहती थी. लेकिन वह लापता है. शक के आधार पर पुलिस ने कई जगहों पर छापेमारी की और सोनी कुमारी को गिरफ्तार कर लिया.