Search

पूर्वी सिंहभूम के बीएलओ व सुपरवाइजर को भारत निर्वाचन आयोग से मिलेगा स्पेशल किट

Jamshedpur : धूप-गर्मी व बरसात में हमेशा फिल्ड में रहकर अपनी सेवाएं देने वाले बीएलओ की परेशानियां अब कम होंगी. भारत निर्वाचन आयोग ने सभी बीएलओ को हाईटेक बनाने के साथ ही फिल्ड में काम करने के दौरान होने वाली परेशानियों से निजात दिलाने के लिए स्पेशल किट प्रदान करने का निर्णय लिया है. उप निर्वाचन पदाधिकारी कान्हूराम नाग ने बताया कि निर्वाचन प्रक्रिया की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी बीएलओ पर होती है. धरातल पर उन्हीं के कार्य को आधार मानकर तैयारियां की जाती हैं. ऐसे में उन्हें कई परेशानियों का सामना भी करना पड़ता है. इसे देखते हुए निर्वाचन आयोग ने जिले के सभी 1885 बीएलओ और 188 सुपरवाइजर को स्पेशल किट प्रदान करने का निर्णय लिया है. किट (बैग) में मतदाताओं से जुड़े सारे फॉर्म ( प्रपत्र 6, 7, 8 एवं 8ए) के अलावे निर्वाचन आयोग की ओर से जारी पहचान पत्र,  हैंडबुक, नोटबुक, डायरी, पेन, पेंसिल, इरेजर, कटर, स्केल, रजिस्टर आदि रहेगा. जिले के सभी छह विधानसभा के एईआओ के माध्यम से किट का वितरण किया जाएगा.

एक नवंबर से जिले में शुरू होगा एक माह का स्पेशल रिवीजन

उप निर्वाचन पदाधिकारी कान्हू राम नाग ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर  अआगामी एक नवम्बर से पूरे जिले में एक माह तक विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान चलाया जाएगा. इस दौरान चार दिन (21, 22 27 और 28 नवंबर) को बूथों पर स्पेशल कैम्प आयोजित किया जाएगा. जहां बीएलओ अपने-अपने बूथ पर बैठेंगे. बाकी दिन फिल्ड में रहकर नए मतदाताओं का नाम जोड़ने, मृत मतदाताओं का नाम हटाने और बूथ परिवर्तन का काम करेंगे. कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद सभी बीएलओ को सभी मतदाताओं की जानकारी गरूड एप में अपलोड करनी होगी. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp