Search

झारखंड के BLO व वालेंटियर दिल्ली में करेंगे अपने अनुभव साझा

Ranchi: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा देश के सभी राज्यों के निर्वाचन संबंधी पदाधिकारियों को नई दिल्ली के इंडिया इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डेमोक्रेसी एंड इलेक्शन मैनेजमेंट में ट्रेनिंग दी जा रही है. इसी क्रम में झारखंड के बीएलओ, वालेंटियर और बूथ अवेयरनेस ग्रुप के 312 सदस्य अपनी टीम के साथ 19 और 20 मई को नई दिल्ली में अपने अनुभव साझा करेंगे. इसे लेकर सीईओ रवि कुमार ने शनिवार को निर्वाचन सदन में ऑनलाइन माध्यम से सभी जिलों के उप निर्वाचन पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस अवसर पर उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सह उप सचिव देव दास दत्ता भी उपस्थित थे. कुमार ने बताया कि भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने झारखंड भ्रमण के दौरान रामगढ़ के वालेंटियर और रांची के बीएलओ से मुलाकात की थी. इस दौरान उनके साथ हुए अनुभव साझा करने से मुख्य चुनाव आयुक्त अत्यंत प्रभावित हुए थे. सीईओ की पहल पर पहली बार देश के अन्य राज्यों के सामने झारखंड के बीएलओ, वालेंटियर और बूथ अवेयरनेस ग्रुप के सदस्य लोकसभा और विधानसभा चुनाव 2024 के अपने कार्यों और अनुभवों को साझा करेंगे. सोमवार तक सूची उपलब्ध कराने का निर्देश सीईओ ने सभी संबंधित जिलों के उप निर्वाचन पदाधिकारियों से कहा है कि वे अपने जिले के बीएलओ, वालेंटियर और बूथ अवेयरनेस ग्रुप के सदस्यों को चयनित करते हुए उनकी सूची सोमवार तक उपलब्ध कराएं. साथ ही, उनके आवागमन की व्यवस्था भी सुनिश्चित करें. इसे भी पढ़ें- आतंकवादियों,">https://lagatar.in/decisive-action-will-be-taken-against-terrorists-and-their-supporters-pm-modi/">आतंकवादियों,

उनके मददगारों के खिलाफ होगी निर्णायक कार्रवाई : पीएम मोदी
Follow us on WhatsApp