Search

दो माह से प्रखंड-अंचल कर्मी एवं एक माह से सरकारी शिक्षक का वेतन लंबित

Bermo: कोरोना काल में बिना वेतन काम करने वाले कर्मचारियों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है.  बेरमो अनुमंडल के कर्मचारी दो माह से वेतन नहीं मिलने से परेशान हैं. दरअसल इस महामारी के दौरान कई घरों में लोग सर्दी खांसी और बुखार से पीड़ित हैं. वहीं रमजान का पवित्र महीना भी चल रहा है. अल्पसंख्यक समुदाय के कर्मचारी भी यहां कार्यरत हैं. जिन्हें ऐसे मौकों पर वेतन की सख्त आवश्यकता रहती है. लेकिन जब ऐसे अवसर पर भी उन्हें वेतन नहीं मिले तो उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

वेतन से वंचित कर्मचारी

इन कर्मचारियों में अंचल निरीक्षक, राजस्व कर्मचारी, क्लर्क एवं अनुसेवक शामिल हैं. इसके अलावा एसडीओ, सभी प्रखंडों के बीडीओ, अंचल अधिकारी सहित वे सभी कर्मचारी जिन्हें ट्रेजरी से बिल पास होकर वेतन भुगतान होता है. वे सभी वेतन से वंचित हैं. इसी प्रकार सरकारी शिक्षकों का भी अप्रैल माह का वेतन नहीं मिला है. शिक्षा विभाग में भी अल्पसंख्यक समुदाय के लोग कार्यरत हैं. वे भी वेतन की आस में हैं. लेकिन अब तक उनके खाते में महीने की राशि नहीं गई है. लिहाजा वे भी चिंतित हैं.

बेरमो के 7 प्रखंड प्रभावित

बोकारो जिला में तेनुघाट और चास में ट्रेजरी का कार्यालय है. इन सभी कर्मचारियों का वेतन ट्रेजरी से बिल पास होने के बाद मिलता है. तेनुघाट ट्रेजरी से अनुमंडल के 7 प्रखंडों का वेतन निर्गत होता है. जबकि चास और चन्दनकियारी का चास ट्रेजरी कार्यालय से निकासी होती है. बेरमो अनुमंडल के 7 प्रखंडों के सैकड़ों अंचल एवं प्रखंड के कर्मचारियों को वेतन नहीं मिला है. जिससे उन्हें इस महामारी में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.

इस संबंध में बेरमो एसडीओ अनंत कुमार ने कहा कि झारनेट में गड़बड़ी के कारण सरकारी कर्मचारियों का वेतन नहीं मिल पाया है. लेकिन ट्रेजरी अधिकारी इस काम में लगे हैं. शीघ्र ही कर्मचारी सहित अधिकारियों का वेतन भुगतान हो जाएगा.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp