Ranchi: रांची नगर निगम की इमारत इन दिनों आम जनता के लिए खतरे का कारण बन चुकी है. इमारत की ऊपरी परतें एक-एक करके गिर रही हैं, जिससे कभी किसी बाइक पर नुकसान हो रहा है तो कभी राह चलते लोगों की जान पर बन आती है. स्थिति इतनी गंभीर हो चुकी है कि यदि समय रहते कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, तो यह हादसा जानलेवा भी हो सकता है. निगम भवन की दीवारों से टूटकर गिरते कंक्रीट के टुकड़े अब तक कई बार दोपहिया वाहनों पर गिर चुके हैं. वहीं, कुछ टुकड़े आम रास्तों पर गिरते देखे गए हैं, जिससे स्थानीय लोग डरे हुए हैं और लगातार नगर निगम से मरम्मत की मांग कर रहे हैं. सिर्फ इमारत ही नहीं, निगम की पार्किंग की हालत भी बेहद खराब हो चुकी है. वहां लगी टाइल्स जगह-जगह से उखड़ गई हैं, जिससे बाइक चालकों को पार्किंग में काफी परेशानी होती है. रोज़ाना यहां आने वाले लोगों को गिरने का डर बना रहता है. चौंकाने वाली बात यह है कि यह इमारत लगभग 48 करोड़ रुपये की लागत से JUDCO द्वारा बनवाई गई थी, लेकिन महज 3-4 सालों में ही इसकी हालत खस्ता हो गई है. इससे निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर भी सवाल उठने लगे हैं.

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/04/6-29.jpg"
alt="" width="600" height="400" />
इसे भी पढ़ें- अमित">https://lagatar.in/amit-shah-told-cms-of-all-states-to-throw-out-pakistanis/">अमित
शाह ने सभी राज्यों के CM से कहा, पाकिस्तानियों को बाहर निकालें