Search

मरीजों के लिए तैयार हैं प्रखंड के आइसोलेशन सेंटर, उपायुक्त के निर्देशानुसार हैं सुविधाएं

Dhanbad: ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना संक्रमण को रोकने और संक्रमित मरीजों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए धनबाद उपायुक्त उमा शंकर सिंह के निर्देशानुसार आइसोलेशन सेंटर तैयार हो गया है. आइसोलेशन सेंटरों में उपायुक्त द्वारा जारी चेक लिस्ट के अनुसार सभी सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं. प्रत्येक आइसोलेशन सेंटर में प्रवेश और निकासी के लिए ट्राइएज एरिया, टेबल, कुर्सियां, स्टेशनरी, प्रवेश और निकासी का ब्यौरा, आवश्यक दवाओं, उपकरण और अन्य सामान को सुरक्षित रखने के लिए आलमीरा की व्यवस्था की गई है.

कोविड का संक्रमण अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी फेलने लगा है. लिहाजा मरीजों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए शासन प्रशासन स्तर पर लगातारा प्रयास किए जा रहे है. इसी क्रम में प्रखंड स्तर पर आइसोलेशन सेंटर तैयार किया गया है. जिसमें मरीजों के लिए पीने के साफ पानी की व्यवस्था, पर्याप्त संख्या में शौचालय, सुरक्षा व्यवस्था, नर्सिंग स्टेशन, वार्ड में बेड, ऑक्सिजन सिलेंडर, गद्दा, लाइट, पंखे सहित अन्य बुनियादी सुविधाएं प्रदान की गई हैं.

[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp