Search

ब्लड डोनेशन कैंप: झारखंड में 25 दिनों में ही 18,989 यूनिट संग्रह, रिम्स है अव्वल

Ranchi: कोरोना काल के बाद पहली बार राज्य के लोगों में ब्लड डोनेशन के प्रति जागरूकता आयी है. जिसका परिणाम है कि राज्य भर में महज 25 दिनों के अंदर ही 19,989 यूनिट ब्लड जमा किया गया. गौरतलब है कि राज्य के 61 प्राइवेट और सरकारी ब्लड बैंकों को मिलाकर कैंप के माध्यम से यह ब्लड यूनिट इक्ट्ठा किया गया है. इसे भी पढ़ें -झारखंड">https://lagatar.in/cm-will-give-appointment-letters-on-june-1-to-140-candidates-selected-for-the-post-of-director-of-agriculture-jharkhand/">झारखंड

कृषि निदेशक सेवा पद पर चयनित 140 अभ्यर्थियों को 1 जून को नियुक्ति पत्र देंगे सीएम

रिम्स राज्य का पहला ब्लड बैंक, जहां सबसे ज्यादा कलेक्शन

रिम्स राज्य का पहला ब्लड बैंक है, जहां राज्य में सबसे ज्यादा ब्लड कलेक्ट किया गया है. यहां 25 दिन के अंदर 2650 यूनिट ब्लड जमा किया गया. 07 मई को सबसे अधिक 267 यूनिट ब्लड का संग्रह हुआ है. वहीं दूसरे नंबर पर जमशेदपुर ब्लड बैंक पूर्वी सिंहभूम है. यहां 25 दिन में 2078 यूनिट ब्लड संग्रह किया गया. तीसरे नंबर पर धनबाद का पाटलिपुत्र मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल(पीएमसीएच) ब्लड बैंक है. यहां 25 दिन में 1201 यूनिट ब्लड संग्रह किया गया है.

एमजीएम में 201 तो सदर में 533 यूनिट संग्रह हुआ

वहीं 25 दिन में एमजीएम जमशेदपुर में 201 यूनिट और रांची सदर अस्पताल ब्लड बैंक में 533 यूनिट ब्लड संग्रह किया गया है. इसी बीच इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी में 125 यूनिट ब्लड संग्रह किया गया.

ब्लड डोनेशन के प्रति बढ़ी लोगों की जागरूकता

वहीं रिम्स ब्लड बैंक की इंचार्ज डॉ सुषमा कुमारी ने कहा कि लोगों में रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ी है. वहीं अस्पताल में इलाजरत मरीजों के परिजनों को भी चिकित्सक ब्लड डोनेशन के लिए प्रेरित कर रहे हैं. जिसका परिणाम है कि रिम्स ब्लड बैंक के साथ-साथ राज्यभर के ब्लड बैंकों में अच्छी खासी संख्या में ब्लड जमा किया गया है. उन्होंने कहा कि रिम्स ब्लड बैंक के द्वारा प्रत्येक महीने 12 से 15 डोनेशन कैंप लगाए जाते हैं. इसे भी पढ़ें –असम">https://lagatar.in/assam-floods-a-woman-ias-in-the-headlines-reached-the-village-by-boat-to-know-the-condition-of-the-people-landed-in-the-mud/">असम

बाढ़ : एक महिला IAS सुर्खियों में, लोगों का हाल जानने नाव से गांव में पहुंची, कीचड़ में उतरीं
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp