Search

खरसावां में मां आकर्षिणी विकास समिति का रक्तदान शिविर 23 जनवरी को

Kharsawan : मां आकर्षिणी विकास समिति (ट्रस्ट), चिलकु की बैठक आकर्षिणी गेस्ट हाउस में हुई. बैठक में 23 जनवरी 2022 को नौवां महा रक्तदान शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया गया. बैठक में कहा गया कि संस्था के सदस्य लोगों को जागरूक करेंगे. शिविर में 500 से ज्यादा यूनिट रक्त संग्रह करने का लक्ष्य रखा गया है. बैठक में समिति के संरक्षक अर्जुन मुंडा और अध्यक्ष मीरा मुंडा से टेलीफोनिक वार्ता हुई है. उन्हीं के दिशा निर्देश पर रक्तदान शिविर की तिथि तय की गई है. मां आकर्षिणी विकास समिति (ट्रस्ट), चिलकु विगत कई वर्षों से लोगों की सेवा कर रही है. इसे भी पढ़ें : कुचाई">https://lagatar.in/seeing-wife-and-cousin-in-an-objectionable-position-in-kuchai-both-were-beaten-to-death-with-sticks/">कुचाई

में पत्नी और चचेरे भाई को आपत्तिजनक स्थिति में देख लाठी से पीट दोनों की कर दी हत्या
पूरे कोरोना काल में अनेक लोगों को समिति ने रक्त उपलब्ध करवाया. जरूरतमंद परिवारों को खाद्य सामग्री पहुंचाई गई. संस्था के उपाध्यक्ष सुधीर मंडल ने अधिक से अधिक लोगों से रक्तदान करने की अपील की है. उन्होने कहा कि रक्तदान ही महादान है. हम रक्तदान करके किसी जरूरतमंद को जीवन दान दे सकते हैं. हम एक यूनिट रक्तदान कर चार जिंदगियां बचा सकते हैं. 23 जनवरी की सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक शिविर में रक्तदान किया जाएगा. बैठक में सचिव प्रभाकर मंडल, कोषाध्यक्ष चांद चौहान, हेमंत मंडल, कंचन चौहान, सपन मंडल, लक्ष्मण गांगुली, केशव प्रधान, सुमंत महंती, माधव सचपथी आदि उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp