Search

बिस्को स्थापना दिवस पर रक्तदान शिविर

बोकारो : बैंक इंश्योरेंस स्पोर्ट्स एंड कल्चरल आर्गनाइजेशन (बिस्को) के स्थापना दिवस पर 20 नवंबर को रक्तदान शिविर का आयोजन बोकारो जेनरल अस्पताल के ब्लड बैंक में किया गया. शिविर में दर्जनों लोगों ने रक्तदान किया. शिविर का उद्घाटन ब्लड बैंक के प्रभारी डॉ. श्रवण कुमार ने किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं होता. इससे लोगों की जान बचाई जा सकती है. एक निश्चित अंतराल के बाद रक्तदान किया जा सकता है. इस मामले में फैलाई जा रही भ्रांतियां भ्रामक हैं. रक्तदान से जरूरतमंदों को असामयिक निधन से बचाया जा सकता है. उन्होंने शिविर लगाने पर बिस्को की सराहना की.स्थापना दिवस पर समाजिक, सांस्कृतिक तथा खेल-कूद का भी आयोजन किया गया. यह भी पढ़ें : पुलिस">https://lagatar.in/two-lakh-swindled-from-the-father-of-the-great-thief-in-the-guise-of-police/">पुलिस

वेश में महाठग के पिता से ही ठग लिये दो लाख [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp