Search

मानगो गुरुद्वारा में रक्तदान शिविर का आयोजन, स़्त्री सत्संग सभा का धार्मिक समागम, बन्ना गुप्ता ने भी टेका मत्था

Jamshedpur : रविवार को गुरुद्वारा सिंह सभा, मानगो में विभिन्न धार्मिक, समाजिक व जनहित कार्यक्रमों का दौर रहा. गुरुद्वारा परिसर में रविवार को एक दिवसीय रक्तदान शिविर के आयोजन के अलावा स्त्री सत्संग सभा द्वारा धार्मिक समागम का आयोजन किया गया. साथ ही सिख प्रचारकों द्वारा भगवान सिंह का सम्मान के बाद झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता भी गुरुद्वारा साहिब में माथा टेकने पहुंचे. गुरुद्वारा सिंह सभा, मानगो व एमजीएम अस्पताल प्रबंधन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित रक्तदान शिविर में कुल 124 यूनिट रक्त इक्ट्ठा किया गया. रक्तदान शिविर को सफल बनाने में कमिटी सदस्यों व एमजीएम अस्पताल के डॉक्टर बीके गुप्ता, संजय कुमार व राहनुनिशा का मुख्य योगदान रहा. [caption id="attachment_149211" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/09/banna-gupta-in-mango-300x202.jpg"

alt="" width="300" height="202" /> मानगो गुरुद्वारा में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने टेका मत्था.[/caption]

गुरु ग्रंथ साहिब के पहले प्रकाश दिहाड़े को मनाने के लिए धार्मिक समागम

इसके उपरांत जमशेदपुर के सिख प्रचारक हरविंदर सिंह जमशेदपुरी व एसजीपीसी के प्रचारक गुरविंदर सिंह जम्मू ने मानगो गुरुद्वारा के प्रधान भगवान सिंह को उनके किसानी आंदोलन में सक्रिय भूमिका व किये गए विभिन्न सामाजिक कार्यों के लिए सम्मानित किया. हरविंदर सिंह जमशेदपुरी ने कहा कि भगवान सिंह सिख समाज के प्रति समर्पित शख्स हैं वे हर मुद्दे पर चाहे वह किसानी आंदोलन हो, धार्मिक मामला हो या सामाजिक हमेशा बढ़चढ़ कर अपना योगदान देते हैं. उधर, स्त्री सत्संग सभा, मानगो की प्रधान बीबी बलजीत कौर के नेतृत्व में गुरु ग्रंथ साहिब के पहले प्रकाश दिहाड़े को मनाने हेतु धार्मिक समागम का आयोजन भी मानगो गुरुद्वारा में किया गया, जिसमें प्रचारक गुरविंदर सिंह जम्मू ने प्रचार माध्यम से संगत को गुरू ग्रंथ साहिब के बारे में जागरूक किया. इसी बीच प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता भी गुरु महाराज का आशीर्वाद लेने मानगो गुरुद्वारा साहिब पहुंचे. जहां उन्होंने गुरु ग्रंथ साहिब के समक्ष माथा टेका. इस दौरान प्रधान भगवान सिंह ने शॉल ओढ़ाकर उन्हें सम्मानित भी किया. [caption id="attachment_149213" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/09/bhagwan-singh-mango-300x213.jpg"

alt="" width="300" height="213" /> किसानी आंदोलन में सक्रिय भूमिका के लिए भगवान सिंह किये गए सम्मानित.[/caption] [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp