Dhanbad : नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर यूथ कॉन्सेप्ट के तत्वावधान में शुक्रवार को झरिया के नेहरू पार्क में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. यह आयोजन हम तुम्हें खून देंगे, तुम हमें प्रदूषण से आजादी दो कार्यक्रम के तहत हुआ. शिविर में युवाओं व समाजसेवियों ने उत्साह से भाग लिया. असर्फी हॉस्पिटल के ब्लड बैंक की टीम ने 35 यूनिट रक्त संग्रह किया.
संस्था के सदस्यों ने शिविर में पहुंचे झरिया थाना प्रभारी शशि रंजन का स्वागत पौधा भेंटकर किया. ब्लड बैंक के मुख्य चिकित्सक डॉ. एनएन सिंह ने कहा कि रक्तदान महादान है. किसी जरूरतमंद की जान बचाने के लिए प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान अवश्य करना चाहिए. समाजसेवी पिंकू चंद्रवंशी ने कहा कि झरिया की स्थिति बेहद चिंताजनक हो चुकी है. स्वच्छ हवा के लिए हमें आंदोलन करने की नौबत आ गई है.
आयोजक अखलाक अहमद ने कहा कि झरिया क्षेत्र के लोग भीषण वायु प्रदूषण से त्रस्त हैं. सरकार विकास के नाम पर विनाश का खेल खेल रही है. कार्यक्रम में फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. मनोज सिंह, यूथ कॉन्सेप्ट के सचिव मो. इकबाल, रेड क्रॉस सोसायटी की बेनजीर परबीन, डॉ. दिलीप कुमार, मो. इरशाद आलम, डॉ. हैदर, रोहित लाला, अजय सिंह, सनोज साव, जय कुमार रवानी, प्रीतम सिंह, पंकज वर्मा, अमित कुमार, रणजीत साव, अवधेश कुमार साव, रवि राम सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment