Dhanbad : धनबाद डीसी आदित्य रंजन के निर्देश पर जिले में बुधवार को स्वैच्छिक रक्तदान अभियान की शुरुआत की गई. इसके तहत 27 नवंबर तक सदर अस्पताल सहित सभी प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में रक्तदान शिविर आयोजित किए जाएंगे. इसी क्रम में बुधवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र केन्दुआडीह में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 12 यूनिट रक्त एकत्र किया गया. शिविर में सदर अस्पताल के पैथोलॉजिस्ट और लैब टेक्नीशियन उपस्थित थे.
जिला प्रशासन की ओर से बताया गया कि रक्तदान शिविरों का उद्देश्य अस्पतालों में रक्त की आपूर्ति को सुदृढ़ बनाना और जरूरतमंद मरीजों की मदद करना है. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और रक्तदान-महादान के इस जनकल्याणकारी प्रयास को सफल बनाएं.
तय कार्यक्रम के अनुसार 13 नवंबर को गोविंदपुर सीएचसी, 14 नवंबर को टुंडी सीएचसी, 15 व 17 नवंबर को सदर अस्पताल धनबाद, 18 नवंबर को निरसा सीएचसी, 19 नवंबर को जोड़ापोखर सीएचसी, 20 नवंबर को बाघमारा सीएचसी, 21 नवंबर को तोपचांची सीएचसी, 22 नवंबर को सिंदरी पीएचसी, 24 नवंबर को बलियापुर सीएचसी, 25 नवंबर को कतरास पीएचसी, 26 नवंबर को झरिया पीएचसी व 27 नवंबर को धनबाद सदर सीएचसी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment