Search

हर तीन माह में अवश्‍य करें रक्तदान : डॉ अखिलेश्‍वर प्रसाद

Latehar :   सदर अस्‍पताल के उपाधीक्षक डॉ अखिलेश्‍वर प्रसाद ने कहा कि रक्‍तदान नेक व पुनित कार्य है. अगर आप रक्‍तदान करते हैं तो इससे किसी व्‍यक्ति की जान बच सकती है. स्‍वस्‍थ्‍य मनुष्‍य को हर तीन महीने में रक्‍तदान अवश्‍य करना चाहिए.  डॉ प्रसाद ने आगे कहा कि रक्‍तदान करने से शरीर में एक नयी उर्जा का संचार होता है. वे वोलेंटयिर ब्‍लड डोनर एसोसिएशन के सचिव विकासकांत पाठक के पिता रमेश पाठक की पुण्‍यतिथि पर ब्‍लड बैंक में आयोजित स्‍वैच्छिक रक्‍तदान शिविर को संबोधित कर रहे थे. इससे पहले डॉ प्रसाद और ब्‍लड बैंक की प्रभारी चिकित्‍सा पदाधिकारी डॉ धर्मशीला चौधरी ने फीता काटकर और स्‍व पाठक के चित्र पर पुष्‍पाजंलि अर्पित की. इसके बाग एसोसिएशन के कार्यकारी अध्‍यक्ष अनुरोध कुमार बाग, रविकांत पाठक व रजनीकांत पाठक ने रक्‍तदान कर शिविर का शुभारंभ किया. रक्‍तदाताओं के बीच ब्‍लड डोनर कार्ड का भी वितरण किया गया. मौके डॉ धर्मशीला चौधरी ने कहा कि यह भ्रांति है कि रक्‍तदान करने से कमजोरी होती है. बल्कि रक्‍तदान करने से कई बीमारियों का पता समय से पहले चल जाता है. सचिव विकासकांत पाठक ने कहा कि मानव रक्‍त का कोई विकल्‍प नहीं होता है, इसे मानव शरीर से ही संग्र‍ह किया जा सकता है. उन्‍होंने कहा कि रक्‍तदान महादान है. लोगों को खासकर युवाओं को रक्‍तदान के लिए आगे आना चाहिए. एसोसिएशन के कोषाध्‍यक्ष धमेंद्र जायसवाल व नीलमणी ने भी लोगों से रक्‍तदान करने की अपील की.  इस मौके पर ब्‍लड बैंक के तकनीकि सहायक बिनय कुमार सिंह, संदीप अग्रवाल, इस्‍माइल अंसारी आदि मौजूद थे.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp