alt="" width="300" height="201" /> रक्तदान शिविर में रक्तदानियों का हौसला बढ़ाते गणमान्य[/caption] Jamshedpur : टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन द्वारा अपने पूर्व अध्यक्ष एवं जमशेदपुर के पूर्व सांसद स्वर्गीय गोपेश्वर लाल दास की 100वीं जयंती के अवसर पर यूनियन परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस आयोजन में यूनियन के सदस्यों का उत्साह देखते बन रहा था. सुबह 8 बजे से शुरू हुआ रक्तदान देर रात तक चलता रहा. यूनियन के प्रवक्ता नवीन सोलंकी ने बताया कि टाटा मोटर्स के कर्मचारी अपने चहेते नेता को रक्तदान के माध्यम से श्रद्धांजलि दे रहे हैं. 2020 के कोरोना काल में शहर में हुए रक्त संकट को देखते हुए यूनियन ने प्रत्येक वर्ष अपने पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय गोपेश्वर लाल दास की जयंती के अवसर पर रक्तदान शिविर के आयोजन का निर्णय लिया था. 2020 में आयोजित रक्तदान शिविर में 1172 यूनिट रक्त संग्रह किया गया था. ब्लड बैंक जमशेदपुर द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार झारखंड-बिहार में आयोजित एक रक्तदान शिविर में अधिकतम 1302 यूनिट रक्त का ही संग्रह किया गया जो अबतक का रिकार्ड है. आज के रक्तदान शिविर में 1880 लोगों ने रक्तदान कर यह रिकार्ड भी ध्वस्त कर दिया.
वालीबाल प्रतियोगिता व श्रीरामचरितमानस पाठ भी हुआ
स्वर्गीय गोपेश्वर लाल दास की जयंती के अवसर पर प्रत्येक वर्ष इंटर टाटा ग्रुप कंपनी कर्मचारी वालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाता है. इस वर्ष श्रीरामचरितमानस पाठ का आयोजन भी किया गया. रक्तदान शिविर में यूनियन के अध्यक्ष गुरमीत सिंह और महामंत्री आरके सिंह ने रक्तदाताओं की हौसला अफजाई की.शहर के गणमान्य व प्लांट के अधिकारी भी रहे उपस्थित
इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्लांट हेड विशाल बादशाह, आईआर हेड दीपक कुमार, एचआर हेड पी श्रीनिवास, एडमिनिस्ट्रेशन हेड बीएन सिंह, टाउन हेड रजत सिंह, समाजसेवी बेली बोधनवाला, पूर्व भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले, बेरमो विधायक अनूप सिंह, पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस, क्रिकेटर सौरभ तिवारी, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुणाल सारंगी, जेएमएम नेता आस्तिक महतो, गिरधारी महतो, रामाश्रय प्रसाद, चंद्रभान सिंह, भाजपा नेता अभय सिंह, विनोद सिंह, दिनेश कुमार, टाटा मोटर्स हॉस्पिटल हेड डॉक्टर संजय कुमार, डॉक्टर एस एल श्रीवास्तव, डॉक्टर पवन, डॉक्टर रजनी बगई, डॉक्टर अभिषेक पार्थो मुखोपाध्याय भी उपस्थित रहे. [wpse_comments_template]
Leave a Comment