Search

बेड़ो बाजार में डेंगू के संदिग्धों का लिया गया ब्लड सैंपल

Ranchi: जिला मलेरिया कार्यालय की टीम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेड़ो का भ्रमण किया. जहां बेड़ो बाजार में डेंगू होने की सूचना मिली थी. टीम ने बुखार से पीड़ित 8 लोगों का डेंगू जांच के लिए ब्लड सैंपल लिया. वहीं टीम को यह भी सूचना मिली थी कि आस्था गुप्ता, डोमन साहू, केदार महतो, पूनम देवी, छोटू महली को डेंगू है. उक्त मरीजों का भी ब्लड सैंपल लिया गया ताकि इसकी पुष्टि हो सके. सभी सैंपल को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी बेड़ो के द्वारा रिम्स भेजा गया. इसे पढ़ें-16">https://lagatar.in/jdu-president-lalan-singh-will-come-to-ranchi-on-16th-workers-preparing-for-the-program/">16

को रांची आएंगे जदयू अध्यक्ष ललन सिंह, कार्यक्रम की तैयारी में जुटे कार्यकर्ता
[caption id="attachment_439826" align="aligncenter" width="522"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/10/2-14.jpg"

alt="" width="522" height="1160" /> घरों में जांच करते मेडिकल टीम के सदस्य[/caption]

मेडिकल ऑफिसर इंचार्ज ने किया टीम का गठन

संदिग्धों के घरों के आसपास 50 घरों में बुखार की जांच के साथ लार्वा सर्वे किया गया. इस दौरान 5 घरों में डेंगू लार्वा पाये गए. हालांकि रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है कि डेंगू पॉजिटिव है या नहीं. वहीं मेडिकल ऑफिसर इंचार्ज के द्वारा टीम का गठन किया गया है. टीम डेंगू की रोकथाम को लेकर 10 अक्टूबर से इन इलाकों में घर-घर बुखार की जांच, ब्लड सैंपल का संग्रह और लार्वा सर्वे का काम करेगी. इसे भी पढ़ें-जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-dandiya-dhamaal-of-marwari-mahila-manch-at-sakchi-dhalbhum-club-on-sunday/">जमशेदपुर

: साकची धालभूम क्लब में मारवाड़ी महिला मंच का डांडिया धमाल रविवार को
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp