Patna : पटना से सटे मोकामा विधानसभा क्षेत्रके गोसाई गांव में सोमवार की शाम आपसी रंजिश में दो गुटों आमने-सामने आ गए. इस दौरान दोनों तरफ से जमकर गोलीबारी की गई. गोलीबारी में किसी के घायल होने की खबर नहीं है. हालांकि इस घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी, तनाव और भय का माहौल है.
एके-47 से चलाई गई करीब 48 राउंड गोलियां
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दोनों पक्षों ने एके-47 जैसे आधुनिक हथियारों से फायरिंग की. ग्रामीणों का दावा है कि करीब चार दर्जन से अधिक गोलियां चलीं. जबकि पुलिस ने 10 राउंड फायरिंग की पुष्टि की है.
16 पर नामजद एफआईआर, चार गिरफ्तार
घोसवरी थाना में घटना में शामिल 16 लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की गई है. इनमें से चार आरोपित दिनेश यादव, गन्नू यादव, रंजीत कुमार और राहुल कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं बाकी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
पूजा चंदा को लेकर हुआ था विवाद
पुलिस जांच में सामने आया कि एक गुट लक्ष्मी पूजा का चंदा लेने के लिए दूसरे गुट के पास गया था. तभी किसी बात को लेकर विवाद हो गया.. विवाद इतना बढ़ गया कि कुख्यात अपराधी दिवाकर यादव और मिथिलेश उर्फ मिट्ठू यादव आमने-सामने हो गए. दोनों गुटों के बीच हिंसक झड़प हुई और बात गोलीबारी तक पहुंच गई. गोलियों की आवाज से पूरा इलाका गूंज उठा.
पुलिस ने गश्त और सुरक्षा बढ़ाई
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस दल-बल के साथ गांव पहुंची, लेकिन तब तक आरोपी मौके से फरार हो चुके थे. हालांकि पुलिस ने इलाके में गश्त और निगरानी बढ़ा दी है.
पुलिस चुनाव को लेकर सतर्क
वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए इस तरह की घटनाओं पर सख्त नजर रखी जा रही है. संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती भी की जा रही है, ताकि किसी भी तरह की हिंसक घटना को रोका जा सके.
Leave a Comment