Search

Bloomberg Billionaries Index : फेसबुक के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग टॉप 10 से बाहर, एलन मस्क नंबर वन पर

LagatarDesk : दुनियाभर के शेयर बाजार में पिछले कुछ दिनों से तहलका मचा हुआ है. भारतीय शेयर बाजार भी इससे अछूता नहीं है. इसके कारण दुनियाभर के रईसों तो भारी नुकसान हुआ है. इसमें बर्नार्ड आरनॉल्ट, मुकेश अंबानी और गौतम अडानी का नाम शामिल हैं. एशिया और भारत के सबसे रईस इंसान मुकेश अंबानी की संपत्ति 1.74 बिलियन डॉलर घटी है. 87.7 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ के साथ अंबानी 10वें स्थान पर है. मुकेश की संपत्ति साल 2022 में 2.30 बिलियन डॉलर घटी है.

साल 2022 में केवल गौतम अडानी की संपत्ति बढ़ी

अडानी ग्रुप के प्रमुख गौतम अडानी की संपत्ति में 1.10 बिलियन डॉलर की गिरावट आयी है. जिसके बाद अडानी की संपत्ति 84.9 बिलियन डॉलर रह गयी. हालांकि 2022 में गौतम अडानी की संपत्ति में 8.40 बिलियन डॉलर बढ़ी है. इसकी के साथ अडानी रईसों की लिस्ट में 11वें स्थान पर हैं. टॉप 15 रईसों की लिस्ट में 2022 में केवल अडानी की ही संपत्ति बढ़ी है.] इसे भी पढ़े : नगड़ी">https://lagatar.in/advice-of-nigdi-co-santosh-kumar-shukla-drink-less-alcohol-in-holi/">नगड़ी

CO संतोष कुमार शुक्ला की सलाह! होली में शराब कम पीजिये

फेसबुक के फाउंडर टॉप 10 की लिस्ट से हुए बाहर

दुनिया के सबसे अमीर लोगों की">https://www.bloomberg.com/billionaires/">

ब्लूमबर्ग की लिस्ट में फेसबुक के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग टॉप 10 से बाहर हो गये हैं. ब्लूमबर्ग के अनुसार, मार्क जुकरबर्ग 73 बिलियन डॉलर संपत्ति के साथ 13वें स्थान पर खिसक गये हैं. हालांकि उनकी संपत्ति 1.96 बिलियन डॉलर बढ़ी है. 2022 में जुकरबर्ग की संपत्ति में 52.4 बिलियन डॉलर घटी है. इसे भी पढ़े : इस्लामोफोबिया">https://lagatar.in/pakistan-supported-resolution-passed-in-un-on-islamophobia-india-france-opposed/">इस्लामोफोबिया

पर यूएन में पास हुआ पाकिस्तान समर्थित प्रस्ताव, भारत-फ्रांस ने किया विरोध

अमीरों की लिस्ट में एलन मस्क नंबर वन पर

रईसों की लिस्ट में एलन मस्क का वर्चस्व अभी भी कायम है. हालांकि एलन मस्क की संपत्ति 210 बिलियन डॉलर से नीचे आ गयी है. ब्लूमबर्ग बिलियनर्स इंडेक्स के अनुसार, मस्क की संपत्ति 8.21 बिलियन डॉलर बढ़ी है. 2022 में मस्क की नेटवर्थ में 62.9 बिलियन डॉलर घटी है. इसके बाद टेस्ला के सीईओ की संपत्ति 207 बिलियन डॉलर रह गयी है. फिर भी वो लिस्ट में नंबर वन पर है.

बर्नार्ड आरनॉल्ट की नेटवर्थ 2.04 बिलियन डॉलर घटी

रईसों के लिस्ट में दूसरे स्थान पर जेफ बेजोस काबिज है. जेफ बेजोज की संपत्ति 5.58 बिलियन डॉलर बढ़ी है. 2022 में जेफ की दौलत में 20.5 बिलियन डॉलर घटी है. इसके बाद उनकी नेटवर्थ 172 बिलियन डॉलर रह गयी है. फ्रांसीसी बिजनसमैन और दुनिया की सबसे बड़ी लग्जरी गुड्स कंपनी LVMH Moët Hennessy के चेयरमैन बर्नार्ड आरनॉल्ट की संपत्ति में 2.04 बिलियन डॉलर की कमी आयी है. जिसके बाद बर्नार्ड की संपत्ति 135 बिलियन डॉलर रह गयी है. रईसों की लिस्ट में बर्नार्ड तीसरे स्थान पर हैं. इसे भी पढ़े : कच्चे">https://lagatar.in/crude-oil-prices-fall-sharply-crude-oil-reaches-below-100-per-barrel/">कच्चे

तेल के दाम में भारी गिरावट, 100 डॉलर प्रति बैरल से नीचे पहुंचा क्रूड ऑयल

शीर्ष 10 रईसों में 8 धनकुबेर अमेरिकी

बता दें कि दुनिया के 10 सबसे बड़े धनकुबेरों में 8 अमेरिकी हैं. इस लिस्ट में फ्रांस के बर्नार्ड आरनॉल्ट और मुकेश अंबानी ही जो अमेरिका के नहीं हैं. इनके अलावा मस्क (पहले), बेजोस दूसरे, बिल गेट्स (चौथे), वॉरेन बफे (पांचवें),लैरी पेज (छठे), सर्गेई ब्रिन (सातवें), स्टीव बाल्मर (आठवें) और लैरी एलिसन (नौवें) स्थान पर हैं. इसे भी पढ़े : बिहार">https://lagatar.in/bihar-board-inter-result-will-be-released-today-education-minister-will-announce-at-3-pm/">बिहार

बोर्ड इंटर का रिजल्ट आज होगा जारी, दोपहर 3 बजे शिक्षा मंत्री करेंगे घोषणा [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp