Dhaka : खालिदा जिया के पुत्र BNP के कार्यकारी अध्यक्ष तारिक रहमान 17 साल बाद आज बांग्लादेश पहुंचे. लंदन से ढाका पहुंचने पर तारिक रहमान का उनके समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया. खबर है कि ढाका एयरपोर्ट के पास उनका स्वागत करने के लिए उनकी पार्टी BNP के लगभग 1 लाख कार्यकर्ता पहुंचे.
VIDEO | Bangladesh: BNP party leaders gather on the streets of Dhaka ahead of the arrival of party Acting Chairman Tarique Rahman, who is returning to the country after nearly 17 years in exile in London.
— Press Trust of India (@PTI_News) December 25, 2025
Rahman, the 60-year-old son of ailing former premier Khaleda Zia, has… pic.twitter.com/gVIqhVLZRN
बांग्लादेश में अगले साल 12 फरवरी को आम चुनाव होने हैं. शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग बैन कर दी गयी है. ऐसे में बांग्लादेशी नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) की चुनाव जीतने की संभावना बढ़ गयी है.
तारिक ने अपनी पत्नी जुबैदा और बेटी जायमा रहमान के साथ ढाका एयरपोर्ट के वीआईपी लाउंज में अपने रिश्तेदारों से मुलाकात की. बता दें कि तारिक रहमान यहां अपने राजनीतिक जीवन की नयी शुरुआत करने आये हैं
तारिक एयरपोर्ट बुलेटप्रूफ बस में सवार होकर 36 जुलाई एक्सप्रेस-वे की ओर बढ़े. वे यहां रैली को संबोधित करेंगे. अहम बात यह है कि BNP को भारत विरोेधी माना जाता है.
जानकारी के अनुसार बांग्लादेश में जनवरी 2007 में सत्ता संभालने वाली सेना समर्थित कार्यवाहक सरकार के कार्यकाल में तारिक रहमान भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ़्तार हुए थे.
18 महीने जेल में रहने के बाद उन्हें तीन सितंबर, 2008 को रिहा किया गया था. इसके बाद 11 सितंबर, 2008 को वे परिवार के के साथ लंदन चले गये थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment