Search

लायंस क्लब ऑफ रांची ग्लोबल की बोर्ड बैठक, नये सत्र के लिए  मनोज मिश्रा अध्यक्ष चुने गये

 Ranchi :  शहर के प्रमुख सामाजिक संगठन लायंस क्लब ऑफ रांची ग्लोबल की बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की महत्वपूर्ण बैठक होटल रेडिसन ब्लू, चैंबर पथ में हुई.

बैठक में सत्र 2025-26 के लिए नयी टीम की औपचारिक घोषणा की गयी.  इसमें लायन मनोज कुमार मिश्रा को क्लब का नया अध्यक्ष चुना गया.

 

बैठक की अध्यक्षता वर्तमान प्रथम उपाध्यक्ष लायन खुशबू अग्रवाल ने की. कार्यक्रम में एफजेसीसीआई अध्यक्ष परेश गट्टानी और लायंस क्लब ऑफ रांची मुक्ति के पूर्व अध्यक्ष लायन विकास विजयवर्गीय विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे.

 

 नए पदाधिकारियों की टीम

अध्यक्ष: लायन मनोज कुमार मिश्रा

सचिव: लायन संतोष अग्रवाल

कोषाध्यक्ष: लायन अल्तमश आलम

प्रथम उपाध्यक्ष: लायन खुशबू अग्रवाल

द्वितीय उपाध्यक्ष: लायन पीयूष कुमार

लीडरशिप चेयरपर्सन: लायन अभिषेक सिन्हा

मार्केटिंग चेयरपर्सन: लायन मोनिका गोयनका

मेंबरशिप चेयरपर्सन: लायन वरुण सखूजा

सर्विस चेयरपर्सन: लायन प्रीति मोदी

LCIF कोऑर्डिनेटर: लायन कुणाल जालान

क्लब एडमिनिस्ट्रेटर: लायन प्रमोद कुमार श्रीवास्तव

क्लब निदेशकगण: लायन अरूप नंदी, लायन देवनंदन उरांव, लायन राजीव चौधरी

 

 

 बैठक में लिये गये प्रमुख निर्णय

 

 

हर माह एक बोर्ड बैठक और हर तीन महीने पर सदस्य बैठक आयोजित की जाएगी. आगामी खिचड़ी वितरण सेवा कार्यक्रम के लिए लायन अल्तमश आलम, मोनिका गोयनका और राजीव चौधरी की संयुक्त समिति गठित की गयी.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp