फंडिंग मामले में 18 को NIA कोर्ट यासीन समेत अन्य पर आरोप तय करेगा
नगरआयुक्त ने क्या कहा
बीते दिनों बोर्ड की हुई बैठक में इस पर निर्णय लिया गया. बैठक में नगर आयुक्त मुकेश कुमार ने कहा कि पार्षदों के परामर्श पर सभी वार्डों के पूरब, पश्चिम, उत्तर और दक्षिण दिशा की सीमा स्थल पर बोर्ड लगाए जाएंगे. वहीं मेयर आशा लकड़ा ने कहा कि सभी नगर निगम क्षेत्र में यह व्यवस्था होती है. इस मुद्दे पर वार्ड 8 की पार्षद वीणा अग्रवाल कहती हैं कि अभी काफी लोगों को पता ही नहीं है कि वह किस वार्ड में रहते हैं. इसे भी पढ़ें- व्यक्तिगत">https://lagatar.in/jslps-workshop-on-personal-growth-and-career-enhancement-speakers-thoughts/">व्यक्तिगतउन्नति और करियर संवर्धन पर JSLPS की कार्यशाला, वक्ताओं ने रखे विचार [wpse_comments_template]

Leave a Comment