Lagatardesk : एक्टर बॉबी देओल आज अपना 56 वां जन्मदिन मना रहे हैं. उनके इस मौके पर बॉलिडुड स्टार्स और उनके फैंस उन्हें जन्मदिन की बधाईयां दे रहे हैं. तो वहीं, सनी देओल ने अपने छोटे भाई बॉबी देओल जन्मदिन की बधाईयां दी .
एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर कर बॉबी देओल को विश किया .इसके कैप्शन में लिखा जन्मदिन मुबारक हो छोटे भाई माई लॉर्ड बॉबी.
View this post on Instagram
“>
तो वहीं 90 के दशक में बॉलीवुड डेब्यू करने वाले बॉबी ने अपने फिल्मी करियर में खूब उतार चढ़ाव देखा हैं. एक दौर था, जब उनकी फिल्मों बॉक्स ऑफिस पर राज करती थी और एक दौर ऐसा भी आया, जब बॉबी की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर लगातार फ्लॉप हो रही थी.
बॉबी की कैसे चमकी किस्मत
बॉबी की किस्मत फिल्म एनिमल से चमकी थी. दरअसल, एनिमल के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा के फिल्म के लिए एक विलेन चाहिए था, जब उन्होंने बॉबी की सीसीएल मैच में बयर्ड लुक तस्वीरें देखी तो उन्हें फिल्म के लिए सलेक्ट कर लिया. फिल्म एनिमल के लिए बॉबी ने 4 से 5 करोड़ रुपये बतौर फीस ली, लेकिन इस फिल्म ने बॉबी का बॉलीवुड में बड़ा कमबैक कराया.
View this post on Instagram
“>
बॉबी की अपकमिंग फिल्में
एनिमल के बाद से बॉबी की झोली में फिल्मों की लाइन लगी हुई है. एनिमल के बाद वह कंगुवा और डाकू महाराज जैसी दो साउथ फिल्मों में दिखे और अब उनकी झोली में पवन कल्याण की हरी हरा वीरा मल्लू, मल्टी स्टारर हाउसफुल 5, आलिया भट्ट की अल्फा और थलापति विजय की आखिरी फिल्म जण नायगण हैं.