LagatarDesk : बैंक ऑफ बड़ौदा के स्वामित्व वाली कंपनी BOB कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड (BOBCAPS) ने सीनियर मैनेजर और असिस्टेंट वाइस-प्रेसिडेंट के पदों पर वैकेंसी निकाली है. आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. कैंडिडेट 18 मई 2021 तक इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं. चयनित कैंडिडेट की पोस्टिंग मुंबई में होगी. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार BOBCAPS के ऑफिशियल वेबसाइट www.bobcaps.in">http://www.bobcaps.in">www.bobcaps.in
पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
वैकेंसी डिटेल
पोस्ट सीनियर मैनेजर और असिस्टेंट वाइस-प्रेसिडेंट
आवेदन करने की शुरू तिथि 11 मई 2021
आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 मई 2021
जॉब लोकेशन मुंबई
ऑफिशियल वेबसाइट www.bobcaps.in
">http://www.bobcaps.in">www.bobcaps.inक्वालीफिकेशन डिटेल
उम्मीदवारों किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन या मास्टर डिग्री किया होना चाहिए.
एडवांस क्वालीफिकेशन वाले उम्मीदवारों को जॉब में प्राथमिकता दी जायेगी.
उम्मीदवारों के पास इन पदों पर कम से कम 5 साल का कार्य अनुभव होना चाहिए.
साथ ही उम्मीदवारों के राइटिंग और ओरल कम्युनिकेशन स्किल अच्छी होनी चाहिए
कैंडिडेट को मार्केटिंग की समझ होनी चाहिए
आवेदन प्रक्रिया
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन के लिए शैक्षणिक डिटेल, कार्य अनुभव और बॉयोडाटा ईमेल आईडी पर भेजें. ईमेल आईडी carees@bobcaps.in है. ईमेल करने से पहले कैंडिडेट ईमेल के सब्जेक्ट में "Application for the post of Senior Manager/ Assistant Vice President - Retail Equity Products" लिखें. अन्यथा आपका आवेदन रद्द कर दिया जायेगा. आवेदन से जुड़ी किसी भी प्रकार की समस्या होने पर कंपनी की सुचित्र बंगेरा को इस नंबर 022-61389300 पर संपर्क कर सकते हैं.
Leave a Comment