Search

बोड़ाम सीओ निवेदिता नियति ने किया डिमना लेक का निरीक्षण, पिकनिक स्‍पॉट खाली करवाया

Patamda: बोड़ाम प्रखंड के डिमना लेक में पिकनिक स्पॉट का बोड़ाम अंचलाधिकारी निवेदिता नियति और हलुदबनी ओपी प्रभारी गोपाल कुमार ने संयुक्त रूप से  निरीक्षण किया और पिकनिक मनाने और घूमने पहुंचे लोगों को जल्द वहां से हटने की अपील की. इसे भी पढ़ें: JSSC">https://lagatar.in/letter-written-to-personnel-secretary-regarding-maximum-age-limit-in-jssc-graduate-level-examination/">JSSC

ग्रेजुएट लेवल परीक्षा में अधिकतम उम्र सीमा को लेकर कार्मिक सचिव को लिखा गया पत्र

पुलिस बल को भी सख्‍ती से नियम को पालन करवाने का आदेश

अंचलाधिकारी  ने बताया कि मंगलवार को पुलिस बल और अंचल के सीआई के साथ डिमना लेक स्थित पिकनिक स्पॉट का निरीक्षण कर उसे बंगाल से पिकनिक मनाने पहुंचे लोगों को खाली करवाया गया. उन्‍होंने बताया कि सभी को आदेश जारी किया गया कि अब इस क्षेत्र में किसी भी प्रकार के पिकनिक और लोगों के जुटान पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेग. पिकनिक स्पॉट पर मजिस्‍ट्रेट भी तैनात कर दिए गए हैं. पुलिस बल को भी सख्‍ती से नियम को पालन करवाने का आदेश दिया गया है, ताकि किसी भी प्रकार से बाहर से लोगों का आवागमन न हो सके. इसे भी पढ़ें: खुशखबरी">https://lagatar.in/good-news-3-crore-people-got-corona-vaccine-in-11-months-17-days-in-jharkhand/">खुशखबरी

: झारखंड में 11 माह 17 दिन में 3 करोड़ लोगों को लगा कोरोना टीका
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp