Search

बोड़ाम: अलग जाति के कारण शादी को नहीं राजी थे परिवारवाले, प्रेमी युगल ने जंगल में पेड़ से लटककर दे दी जान

Patamda : पटमदा प्रखंड के बोड़ाम थाना के लवजोड़ा जंगल में शुक्रवार की सुबह प्रेमी युगल का शव पेड़ के सहारे एक ही फंदे से झूलता पाया गया. प्रेमी जयदेव महतो की उम्र 19 वर्ष है, जबकि प्रेमिका श्यामली गोराई की उम्र 17 वर्ष है. मिली जानकारी के अनुसार अलग-अलग जाति के होने के कारण परिवारवालों को उनकी शादी मंजूर नहीं थी, जिसके कारण उन्होंने यह कदम उठाया. पिछले एक वर्ष से दोनों का प्रेम संबंध था. घरवालों द्वारा प्रेम संबंध तुड़वाने के लिए झाड़-फूंक का भी सहारा लेने की बात सामने आ रही है. अंततः दोनों ने एक साथ आत्महत्या कर ली. [caption id="attachment_148213" align="aligncenter" width="125"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/09/patamda-suicide-1-125x129.jpg"

alt="" width="125" height="129" /> जयदेव महतो की फाइल तस्वीर.[/caption]

जेब में मिला सुसाइड नोट, शादी कर लेने की बात लिखी

मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. जांच में जयदेव गोराई की जेब से एक सुसाइड नोट भी मिला है. इस नोट में लिखा गया है कि दोनों ने शादी कर ली है, अब उन्हें कोई अलग नहीं कर सकता है. दोनों अपनी मर्जी से आत्महत्या कर रहे हैं. इसमें किसी का दोष नहीं है. दूसरी ओर, मृतक जयदेव के जीता गोविंद के अनुसार जयदेव बीए का छात्र था और श्यामली इंटर की छात्रा थी. जयदेव जमशेदपुर में काम करता था. पिछले दिनों जयदेव ने घर पर श्यामली के बारे में बताया था, लेकिन अलग जाति होने के कारण घरवालों ने शादी से मना कर दिया था. साथ ही सही समय आने पर शादी करने की बात कही थी. इससे वह निराश हो गया. गुरुवार की रात खाना खाने के बाद वह घर से अचानक चला गया. परिवारवालों ने काफी खोजबीन की लेकिन वह नहीं मिला. सुबह उसका शव श्यामली के साथ पेड़ पर लटका मिला. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp