Search

बोधगया : महाबोधि मंदिर परिसर में फायरिंग, सुरक्षाकर्मी की मौत

Gaya : बोधगया स्थित महाबोधि मंदिर परिसर में शुक्रवार को अचानक चली गोली में वहां तैनात पुलिसकर्मी की मौत हो गयी. उसकी पहचान हवलदार अमरजीत यादव के तौर पर हुई है. उसे तीन गोलियां लगी है. पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने कहा कि पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है. जांच पड़ताल कर जानकारी दी जाएगी. घटना के बाद से महाबोधि मंदिर के चारों तरफ से घेराबंदी कर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. आम पर्यटकों व पत्रकारों के भी मंदिर में प्रवेश पर रोक लगा दी गई है.

सुरक्षाकर्मी के गिरने से चली गोली

बताया जा रहा है कि घटना मंदिर परिसर में बनी बैरक में घटी. गिरने से कार्बाइन से गोली चल गयी. घटना के बाद मंदिर परिसर में हड़कंप मच गया. श्रद्धालु दहशत में आ गए. घटना की सूचना पर सिटी एसपी हिमांशु और बोधगया एसडीपीओ पहुंचे. पुलिस के मुताबिक, हवलदार अमरजीत यादव की मौत हादसा है. दरअसल हवलदार यादव अचानक गिर पड़े थे. जिसके चलते कार्बाइन से गोली चल गई. आनन-फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनकी मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें – दिल्ली">https://lagatar.in/mazdoor-kisan-sammelan-in-delhi-a-larger-number-of-people-participated-than-jharkhand/">दिल्ली

में मजदूर किसान सम्मेलन, झारखंड से भी बड़ी संख्या में लोग हुए शामिल
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp